बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब, बोले- भ्रष्टाचार करोगे तो एजेंसियां कार्यवाहियां करेंगी ही

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब, बोले- भ्रष्टाचार करोगे तो एजेंसियां कार्यवाहियां करेंगी ही

PENDRA. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट्स पर जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है। किसी के कार्यक्रम और किसी के पार्टी के कार्यक्रम को टारगेट करके काम नहीं करती है और जब आप भ्रष्टाचार करोगे तो इसके खिलाफ कार्यवाहियां तो एजेंसियां करेंगी ही। आज जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार है और चारों तरफ लूट मची है। मुख्यमंत्री इस ओर से भ्रमित नहीं कर सकते और भ्रष्टाचार लगातार खुल रहे हैं और जनता देख रही है कि किस प्रकार छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कर रही है। 



साक्ष्यों के आधार पर की गई है कार्रवाई



उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हालात है और पार्टी के अध्यक्ष के साथ अधिवेशन में जिस प्रकार से बर्ताव हुआ और कांग्रेस नेताओ आपस में लड़ रहे हैं वो अपना देखें फिर विपक्ष की बात करें। साव ने ईडी की कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री के बयान के बारे में कहा कि जिस प्रकार ईडी ने कार्यवाही की है वो दिखता है कि साक्ष्यों के आधार पर की गयी है और न्यायालय तक से जमानत नहीं मिली है।



कार्यवाही में करोड़ों की सम्पति, रुपए और जेवरात जब्त हुए हैं  



वहीं कांग्रेस का स्टैंड ईडी की कार्यवाही को लेकर बदलते रहता है। ईडी की कार्यवाही से करोड़ों की सम्पति, रुपए और जेवरात जब्त हुए हैं जो यह बतलाता है कि तथ्यों और पुख्ता आधार पर की है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक छत्तीसगढ़ को उपेक्षित कर रखा था और इसको भाजपा की सरकार ने समझा है और तब जाकर आज छत्तीसगढ़ विकास की ओर आगे बढ़ा है। 



यह खबर भी पढ़ें






बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया 



बता दें कि गौरेला में आज भाजपा और किसान मोर्चा के प्रदेष अध्यक्षों अरूण साव और पवन साहू की मौजूदगी में किसान सभा और जंगी प्रदर्शन किया गया। मिशन स्कूल मैदान में आयोजित किसान आंदोलन में शामिल भाजपा और किसान मोर्चा के नेता प्रदेश सरकार पर जमकर गरजे और किसानों से पूरा धान नहीं लेने और रकबा के नाम पर कटौती करने के साथ ही आवास नहीं बनाने को लेकर जमकर निशाना साधा। यहां बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए इस साल होने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। 



बीजेपी ने एसडीएम को आठ सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा



वहीं अरूण साव के नेतृत्व में जब बीजेपी नेता एसडीएम कार्यालय जा रहे थे कि पुलिस ने उनको कंट्रोल रूम के पास रोकने के लिये बेरिकेड लगाकर प्रयास किया तो अरूण साव और भाजपा नेताओं ने बेरिकेड तोड़ दिया और आगे बढ़ गए। बाद में एसडीएम कार्यालय के पास एसडीएम को आठ सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। वहीं मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ अन्याय और अत्याचार हुआ है।


सीजी न्यूज भ्रष्टाचार करोगे तो कार्यवाहियां करेगी CM के ट्वीट का जवाब छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष will take action if you do corruption reply to CM's tweet Chhattisgarh BJP State President CG News
Advertisment