RAIPUR. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा बीते दिनों में बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। यह राज्य सरकार के षड्यंत्र का नतीजा है। उनकी सुरक्षा में चूक की गई है, जिससे इन्हें अंजाम दिया गया। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से इसकी जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने पूरजोर तरीके से इसका विरोध करने की बात भी उन्होंने कही।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की रेकी के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई
बिलासपुर सांसद और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि नक्सलियों ने बकायदा बीजेपी कार्यकर्ताओं की रेकी की। उसके बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई। एक को घर में घुसकर गोली मारी गई है। ये सीधे तौर पर टारगेट किलिंग है और कांग्रेस का षड्यंत्र है। बीजेपी की सक्रियता बढ़ने से उनकी जमीन खिसक रही है। इसलिए कांग्रेस ऐसा कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें
सरकार सुरक्षा देने में फेल
प्रदेशाध्यक्ष साव ने आगे कहा कि बीजेपी के दौर में बस्तर में अमन चैन कायम किया गया था। हम अपने चार साथियों की हत्या से दुखी हैं। इसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। राज्य सरकार लोगों को सुरक्षा देने में फेल है। पदाधिकारियों को सुरक्षा देने में भी कमी की जा रही है। इस बात को लेकर हम जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे और पूरी ताकत लगाकर लड़ाई करेंगे। हम किसी भी हालत में षड्यंत्रकारियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
बीजेपी की आज प्रदेशभर में मशाल जुलूस
बीजेपी की ओर से उनके कार्यकर्ताओं की हुई हत्या के विरोध में प्रदेशभर में मशाल जुलूस निकालने का फैसला किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने इसे लेकर कहा कि हम राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमने तथ्य रखे हैं। एक महीने में चार कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। राज्य सरकार को इस घटना की जांच करानी चाहिए। वे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराएं।