RAJNANDGAON.पूर्व सीएम एवं राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने सड़क बचाओ पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान ग्राम सुरगी से हल्दी तक सड़क निर्माण नहीं किए जाने को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया गया। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरगी से हल्दी तक की जर्जर सड़क के मामले को लेकर आज (13 फरवरी) बीजेपी के द्वारा सड़क बचाव पर यात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव भी शामिल हुए।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की 4 साल से उपेक्षा
पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र से निकली बीजेपी की इस 'सड़क बचाओ पदयात्रा' में शामिल होते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के सड़क खस्ताहाल है। उन्होंने कहा कि बारिश में यह सड़कें चलने के लायक नहीं रहती हैं, इस दौरान उन्होंने 4 वर्षों में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें...
पद यात्रा में पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल
बीजेपी पार्टी द्वारा डॉ.रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों को लेकर निकाली गई 8 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया। वहीं बारिश से पूर्व विधानसभा की सड़कों के निर्माण की मांग की गई। इस पद यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।