छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, पीएम आवास के मुद्दे पर 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी बीजेपी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, पीएम आवास के मुद्दे पर 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी बीजेपी

RAIPUR. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है। छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को लेकर अब सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। इस चुनावी साल में बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस मामले में बीजेपी जिला कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पत्रकार वार्ता ली। मोर आवास मोर अधिकार के तहत अब 15 मार्च को बीजेपी हितग्राहियों के साथ विधानसभा का घेराव करने जा रही है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि इस विधानसभा घेराव में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।



'झूठ बोल रहे हैं सीएम भूपेश बघेल'



मीडिया से चर्चा के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 16 लाख ग्रामीण आवास और 4 लाख शहरी आवास कुल 20 लाख गरीबों के सर से छत छीनने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं। राज्य सरकार जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने 8 लाख 44 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए हैं, लेकिन 8 लाख 44 हजार मकान में 7 लाख 56 हजार आवास बीजेपी की सरकार में बन गए थे। 2011 की सर्वे सूची के अनुसार 8 लाख प्रधानमंत्री आवास पेंडिंग है।




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 11, 2023



बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश पर निशाना साधा



कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृजमोहन ने कहा कि 2016 की आवास प्लस की सूची के तहत 8 लाख मकान है और शहरी आवास के तहत 4 लाख मकान पेंडिंग हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं हम सर्वे करवाएंगे, लेकिन ये चला चली की बेला है। ऐसे में वे कौन सा सर्वे करवाने जा रहे हैं, जो सर्वे 2011 और 2016 में किया गया है, उन्हें ही पहले मकान दे दिया जाए। 3300 करोड़ रुपए का प्रोविजन है, जिसमें सिर्फ 1200 करोड़ रुपए राज्य सरकार को देने हैं। बाकी सभी राशि केंद्र सरकार देगी ऐसे में भूपेश बघेल लोगों को गुमराह करना बंद करें। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में जो मुख्यमंत्री असत्य कथन कहता है। उस मुख्यमंत्री को एक भी मिनट भी मुख्यमंत्री के पद पर बैठने का अधिकार नहीं है।


BJP बीजेपी CG News छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन पीएम आवास का मुद्दा Protest in Chhattisgarh assembly siege on March 15 PM housing issue 15 मार्च को विधानसभा का घेराव