छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, कार्य समिति की बैठक में बनेगी खास रणनीति

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, कार्य समिति की बैठक में बनेगी खास रणनीति

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मिशन-2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश के अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले इलाकों में जाकर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और प्रदेश सरकार के द्वारा इन योजनाओं की क्रियान्वन की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ किए गए वादाखिलाफी की भी पोल खोलेंगे।



बीजेपी कार्य समिति की बैठक में बनेगी खास रणनीति



पिछले दिनों रायपुर में हुई राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को मिशन 2023 के लिए ये टास्क दिया गया है। 7 फरवरी को होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक में इसकी रणनीति बनाई जाएगी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने ये जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में पारित किए गए राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।



कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना



कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ केवल राजनीति की है। अब चुनाव के समय उन्हें साधने की कोशिश की जा रही है जिसका कोई असर नहीं होगा। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी से अच्छी तरह से  वाकिफ हैं।



भानुप्रतापपुर में बीजेपी जिला कार्य समिति की बैठक



भानुप्रतापपुर में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी जिला कार्य समिति की बैठक दुर्गुकोंदल में हुई। इसका शुभारंभ जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, सह प्रभारी दीपक साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, जिला अध्यक्ष सतीश लटिया ने किया। सभी नेताओं ने अपने संबोधन में आने वाले विधानसभा में अच्छे मत से जीतने का दावा किया।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने गिनाईं बजट की खूबियां, बोले- पीएम आवास योजना में की गई 66 प्रतिशत की वृद्धि



कांग्रेस ने झूठे वादे करके हासिल किए थे वोट



यशवंत जैन ने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में झूठे वादे कर धोखे से वोट पाए हैं। आज तक एक भी वादे पूरे नहीं हुए, इसका जवाब चुनाव में जनता मांगेगी।


छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 बीजेपी बनाएगी खास रणनीति बीजेपी कार्य समिति की बैठक बीजेपी की चुनाव की तैयारियां BJP will make special strategy BJP election preparations Mission 2023 in Chhattisgarh BJP Working Committee meeting CG News