ब्रह्मानंद नेताम ने भानुप्रतापपुर में किया रोड शो, इन्हें ढूंढ रही है झारखंड पुलिस, कांग्रेस के लिए मैदान में उतरे सीएम बघेल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ब्रह्मानंद नेताम ने भानुप्रतापपुर में किया रोड शो, इन्हें ढूंढ रही है झारखंड पुलिस, कांग्रेस के लिए मैदान में उतरे सीएम बघेल

याज्ञवलक्य मिश्रा, RAIPUR. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने रोड शो किया है। रोड शो के दौरान बीजेपी की ओर से भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव साथ में थे। इन्हीं ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड पुलिस गैंगरेप के मामले में तलाश करते हुए कांकेर पहुंची है और ब्रह्मानंद नेताम समेत चार अन्य आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर चुकी है। नोटिस में ब्रह्मानंद नेताम समेत आरोपियों को कांकेर थाना आने के लिए लिखा गया था। इसके जवाब में ब्रह्मानंद नेताम की ओर से आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव बाद उपस्थित होने का आग्रह किया था। हालांकि झारखंड पुलिस ने यह आवेदन ख़ारिज करते हुए तत्काल उपस्थित होने की सूचना भिजवाई थी। यह संयोग दिलचस्प है कि, कांकेर में क़रीब तीन चार दिनों से मौजूद झारखंड पुलिस आज ही राजधानी रायपुर में एक आरोपी की तलाश में पहुंची और आज ही ब्रह्मानंद नेताम ने शाम को रोड शो किया। रोड शो के पहले उन्होंने कुछ गांव में जनसंपर्क और सभाएं भी की। 



ब्रह्मानंद नेताम बोले - मैं सीधा सादा आदिवासी, किसान का बेटा मुझ पर इतना बड़ा लांछन लगा दिया



कोड़ेखुरसे की जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने झारखंड मामले को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित बताया। उन्होंने कहा कि मैं सीधा सादा आदिवासी किसान का बेटा हूं। तरह-तरह के प्रपंच और षड़यंत्र कांग्रेस रच रही है क्योंकि हार का अंदेशा है। मुझ पर इतना बड़ा लांछन लगा दिए। आदिवासी समाज आक्रोशित है इसलिए कांग्रेस अब स्तरहीन राजनीति कर रही है।



CM बघेल की सभा में कृष्णा के बोल और सर्व आदिवासी समाज की दो टूक



 भानुप्रतापपुर उप चुनाव के महासमर में आज से सीएम बघेल कूद गए हैं। हालांकि उनकी सेना जिसमें विधायक, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी भानुप्रतापपुर के हर बूथ तक सक्रिय हैं। आज भानुप्रतापपुर में उनकी आमसभा थी। इस सभा को कृष्णा टेकाम ने भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस को वोट देने का आग्रह करते हुए सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम को लेकर कहा कि अकबर राम कोर्राम डीआईजी पद से रिटायर हुए उन्होंने किसी एक आदिवासी की भर्ती सिपाही के तौर पर भी कराई होगी तो मैं उन्हें अपना नेता मान लूंगा।



 सीएम बघेल के मंच से यह कहने वाले कृष्णा टेकाम सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बताए गए हैं। लेकिन सर्व आदिवासी समाज की ओर से बीएस रावटे और विनोद नागवंशी ने उन्हें लेकर कहा है कि सर्व आदिवासी समाज से कृष्णा टेकाम का कोई लेना देना नहीं है। सर्व आदिवासी समाज के दोनों नेताओं ने कहा कि वे खुद को जो बताएं पर सर्व आदिवासी समाज में अब वो कुछ भी नहीं है। समाज पूरी तरह एकजुट है और समाज ने जो निर्णय किया है वह उसी ओर काम कर रहा है।



काम वर्सेस कांड



सीएम बघेल अपने प्रचार अभियान को काम वर्सेस कांड के शीर्षक के साथ गति दे रहे हैं। कांड से आशय बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर लगा वह आरोप है जिसका झारखंड पुलिस के सरकारी काग़ज़ों के ज़रिए कांग्रेस ने खुलासा किया, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी नेताम पर किशोरी से गैंगरेप करने और देह व्यापार में ढकेलने के आरोप हैं। कांग्रेस के द्वारा इस आरोप के खुलासे के बाद इस आरोप को तीखे तेवरों और कड़े शब्दों के साथ बोलने की कमान खुद सीएम बघेल ने सम्हाल ली है, वे कई जगहों पर बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को बलात्कारी कह रहे हैं। वे अपनी सभा के ज़रिए प्रदेश सरकार के विकास कार्य का ब्यौरा दे रहे हैं और बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं। भानुप्रतापपुर की सभा में उन्होंने बीजेपी पर जाति धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया, 15 बरस बस्तर को विकास से दूर रखने का आरोप भी उन्होंने बीजेपी पर लगाया। 



BJP ने सीएम बघेल की सभा को फ़्लॉप बताया



 बीजेपी ने सीएम बघेल की सभा को फ़्लॉप शो करार देते हुए कहा है कि, सीएम की सभा में भीड़ ही नहीं जुटी।बीजेपी की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि सभा में संबोधन की औपचारिकता पूरी कर के मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द रुखसत होना पड़ा।क्षेत्र के मतदाताओं ने बहिष्कार कर दिया। आदिवासियों का अपमान करने का पहला जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भानुप्रतापपुर की पहली सभा में ही मिल गया है।



BJP की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत



 बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत की ओर से शिकायती पत्र चुनाव आयोग को भेजा गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को भेजे गए पत्र में सीएम बघेल के खिलाफ शिकायत की गई है। बीजेपी ने पत्र में लिखा है कि सीएम बघेल विधि विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। सीएम बघेल बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को लगातार बलात्कारी कह रहे हैं।जबकि ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ न तो अभियोग पत्र दाखिल हुआ है और पीड़िता के द्वारा उनका नाम लिया गया है। ब्रम्हानंद को बलात्कारी कहकर सीएम बघेल चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।निष्पक्ष चुनाव कराना आपका उत्तरदायित्व है। अतः आपसे हमारी माँग है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव प्रभावित करने से रोका जाए।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Road show of Brahmanand Netam Chief Minister Bhupesh Baghel contesting in Bhanupratappur by-election ब्रह्मानंद नेताम का रोड शो भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उतरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल