रायपुर में बृजमोहन ने साधा भूपेश सरकार पर निशाना, बोले- बेरोजगारी भत्ते के लिए बजट में सिर्फ एक महीने की राशि

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में बृजमोहन ने साधा भूपेश सरकार पर निशाना, बोले- बेरोजगारी भत्ते के लिए बजट में सिर्फ एक महीने की राशि

RAIPUR. भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में 10 लाख बेरोजगार युवाओं को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। आज 51 माह बीतने के बावजूद उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। विगत दिनों कांग्रेस सरकार के मंत्री उमेश पटेल ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 18 लाख 80 हजार पंजीकृत बेरोजगार हैं, परन्तु भूपेश सरकार ने बजट में 2 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता हेतु 250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।



सरकार ने एक माह का बेरोजगारी भत्ता देकर इतिश्री की 



उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए वादे के अनुसार यह तो मात्र 1 माह का ही बेरोजगारी भत्ता होता है। तो क्या यह सरकार केवल एक माह का बेरोजगारी भत्ता देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री समझ रही है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बजट में बेरोजगारी भत्ता देने की जो घोषणा भूपेश बघेल सरकार ने किए हैं वह बचे हुए 6 माह में ना तो इनकी औपचारिकता पूर्ण कर पाएंगे और ना कोई नियम और कानून ही बना पाएंगे। 



यह खबर भी पढ़ें






बेरोजगारी भत्ता केवल लोगों को ठगने की घोषणा



उन्होंने कहा कि यह सरकार बेरोजगारी भत्ता न देना पड़े इसलिए नए नियम कानून स्वयं बना रही है प्रति परिवार छह लाख से नीचे की आय को गरीबी रेखा की आय मानी जाती है परंतु उन्होंने बेरोजगारी भत्ता में ढाई लाख की सीमा निर्धारित करके बेरोजगारों की परिभाषा ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल लोगों को ठगने की घोषणा है।



रावण की सेना को परास्त करने हमारे सैनिक तैयार हो रहे 



विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ को मजबूत करने में बीजेपी लगी है। रायपुर दक्षिण की बूथ सशक्तिकरण की बैठक में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान आया था कि ये एक धर्म युद्ध है, एक तरफ रावण की सेना है एक तरफ राम की सेना है। रावण की सेना को परास्त करने हमारे जो सैनिक है उसको तैयार कर रहे हैं। 



2023 में फिर जनता BJP को मुंहतोड़ जवाब देगी



वहीं, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि राम की असली सेना भूपेश की सेना है, बृजमोहन अग्रवाल रावण हैं। लखमा ने कहा कि BJP ने 15 साल में राम की मूर्ति नहीं बनाई, BJP नेता दिन में राम, शाम को 2-2 पैग लगाते हैं। 2023 में फिर जनता BJP को मुंहतोड़ जवाब देगी।


CG News सीजी न्यूज भूपेश सरकार पर निशाना Unemployment allowance in Raipur Brijmohan Agarwal in Raipur Bhupesh government targeted only one month's amount in the budget रायपुर में बेरोजगारी भत्ता रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल बजट में सिर्फ एक महीने की राशि