मंत्री रविंद्र चौबे बोले भानुप्रतापपुर में ​कांग्रेस की जीत तय, राज्यसभा सांसदों के लापता वाले पोस्टर को लेकर BJP पर साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मंत्री रविंद्र चौबे बोले भानुप्रतापपुर में ​कांग्रेस की जीत तय, राज्यसभा सांसदों के लापता वाले पोस्टर को लेकर BJP पर साधा निशाना

RAIPUR. भानुप्रतापपुर में मतदान को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कांग्रेस की जीत तय है। इससे पहले भी चार उपचुनाव कांग्रेस जीती है। बता दें कि आज यानी 5 नवंबर को भानुप्र​तापपुर में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। 



राज्यपाल को रोजाना के कामों की जानकारी दी जाती 



वहीं एसटी आरक्षण मुद्दे को लेकर राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राज्यपाल को रोजाना के कामों की जानकारी दी जाती है। अगर वह कोई जानकारी चाहेंगे तो उपलब्ध कराएंगे। चौबे ने कहा कि हम आदिवासियों के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज जो परिस्थितियां बनी हैं, उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है।



छत्तीसगढ़ BJP ने कांग्रेस के 3 राज्यसभा सांसदों को लेकर ट्वीटर पर लापता होने के पोस्टर जारी किए। इस पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि क्या कभी बीजेपी ने बाहरियों को राज्यसभा नहीं भेजा है ? दरअसल बीजेपी छत्तीसगढ़िया जागरूकता का विरोध कर रही है जिसका खामियाजा उन्हें 2023 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। 



8 दिसंबर को परिणाम आ जाएंगे



बता दें कि आज कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करने के बाद मीडिया से चर्चा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा कंगाले ने चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं वोटिंग के बाद 8 दिसंबर को परिणाम आ जाएंगे। चुनाव तारीख की घोषणा के बाद भानुप्रतापपुर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।



उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। उनके निधन के बाद से भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट खाली है। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की हैं। चुनाव आयोग ने आज प्रेस रिलीज जारी कर और प्रेस कांफ्रेंस करके तारीखों की घोषणा की है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज कांग्रेस की तैयारी preparation of Congress Bhanupratappur assembly by-election Minister Ravindra Mishra surrounded BJP भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव मंत्री रविंद्र मिश्रा ने बीजेपी को घेरा