/sootr/media/post_banners/79d4cd26b4eb457b280045712bf29f9742a902feb6288e92ba51dd46ffe8b736.jpeg)
RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक उनके निवास के कार्यालय में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर की गई घोषणा को अमल में लाने के लिए कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इसी तरह प्रदेश के चयनित आईटीआई के उन्नयन का फैसला लेते हुए वहां एडवांस्ड कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी गई है। बीमारू उद्योगों को भी नया जीवन देने जैसे कई अन्य फैसले भी इस दौरान लिए गए।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की अध्यक्षता में आज दिनांक 20/02/2023 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।#CabinetMeeting#cgcabinet#CabinetDecisions#cggovtpic.twitter.com/b7QP9lGYGi
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 20, 2023
एडवांस्ड होंगे आईटीआई
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की अध्यक्षता में आज दिनांक 20/02/2023 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।#CabinetMeeting#cgcabinet#CabinetDecisions#cggovtpic.twitter.com/5LIGMzbvcg
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 20, 2023
कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न योजनाओं, घोषणाओं और सरकार की नीतियों को लागू करने के लिए प्रस्तावों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से पास किया गया। सबसे खास बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की मंजूरी रही। इसी तरह टाटा टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के साथ पार्टनशिप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उन्नयन योजना का अनुमोदन किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 36 आईटीआई के विकास पर कुल 1216.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे आईटीआई में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बेसिक डिजाइनर और वर्चुअल वेरीफायर (मेकेनिकल), मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग, इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स एंड डिजीटल मैन्युफैक्चरिंग एवं आर्टिजन यूजिंग एडवांस्ड टूल्स सहित अन्य शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
वर्मी कंपोस्ट के सुरक्षित भंडारण के लिए गोदाम निर्माण
इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत गोबर से प्रति किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट के रूपांतरण का प्रतिशत 40 से 33 होने से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में लगने वाले अतिरिक्त गोबर की लागत राशि 1 रुपए की प्रतिपूर्ति सेस की राशि से भुगतान करने का निर्णय लिया गया। नगरीय निकाय के गौठानों में अतिरिक्त गोबर की लागत राशि एक रुपए की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा नगरीय निकाय के गौठानों को गोबर खरीदी के लिए दी जाने वाली राशि से किया जाएगा। शेष राशि का उपयोग गोबर बिक्री के लिए रिवॉल्विंग मनी के रूप में किया जाएगा। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के सुरक्षित भंडारण के लिए कलेक्टर के अनुमोदन से गोठान परिसर में अन्य शासकीय योजनाओं के फंड से गोदाम निर्माण को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट के अहम फैसले
- छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा के सोलहवां सत्र माह मार्च-2023 के लिए राज्यपाल के अभिभाषण का अनुमोदन।