बीजापुर में नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आने से CAF जवान शहीद, सड़क सुरक्षा के लिए निकली थी फोर्स; इलाके में सर्चिंग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आने से CAF जवान शहीद, सड़क सुरक्षा के लिए निकली थी फोर्स; इलाके में सर्चिंग

BIJAPUR. नक्‍सल प्रभावित बीजापुर में आज नक्‍सलियों ने एक बार फिर जवानों पर हमला किया है। जानकारी के अनुसार जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी बम प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीएफ कैंप एटेपाल और तिमेनार के बीच सड़क बनाया जा रहा है।



जवान को भैरमगढ़ में मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर



वार्ष्णेय ने बताया कि सुरक्षा प्रदान करने के लिए तिमेनार कैंप से जवानों की एक टुकड़ी आज सुबह निकली थी। इसी दौरान सड़क से लगी टेकरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी फोर्स ने सीनियरों को दी। इसके बाद पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शहीद जवान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।



ये खबर भी पढ़िए..



दुर्ग के सिपाही ने अपनी महिला मित्र के नंबर का निकाला सीडीआर, निजता के मौलिक अधिकार के हनन का आरोप, सिपाही लाइन अटैच



पिछले महीने भी नक्सलियों ने किया था हमला



बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में पिछले महीने एरिया डोमिनेशन के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 168वीं बटालियन की एफ कंपनी पर हमला किया था। इस घटना में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की गोली लगने से मौके पर ही शहीद हो गए थे, जबकि एक जवान घायल हो गया। बासागुड़ा में शहीद जवान असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की का पार्थिव शरीर चॉपर के माध्यम से जगदलपुर लाया गया था, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को चॉपर के माध्यम से उनके गृह राज्य झारखंड भेज दिया गया था। वहीं घायल जवान अप्पा राव को भी जगदलपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


सड़क सुरक्षा के लिए फोर्स प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मौत CAF जवान शहीद force for road safety death due to pressure IED CAF Soldier martyred बीजापुर में नक्सली Naxalites in Bijapur