JANGIR. जांजगीर-चांपा में आज करीब साढ़े नौ लाख रुपए, दर्जन भर से ज्यादा सरकारी सील, लेडर हैड और स्टांप पेपर बरामद किए गए। इनमें जनप्रतिनिधियों की भी मुहरें शामिल हैं। इसके अलावा कई आवेदन पत्र भी मिले हैं। दरअसल, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में पुलिस ने सूचना पर एक कार सवार को रोकककर तलाशी ली, तब पूरा मामला खुला। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि नौकरी लगवाने के नाम पर युवक धोखाधड़ी किया करता होगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सफेद रंग की कार में अवैध रूप से बड़ी रकम लेकर पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की सफेद कार को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान काले रंग की पॉलिथीन में 9 लाख 40 हजार रुपए, छोटे बैग में 12 सील, स्टांप पैड बरामद हुआ। पुलिस ने इन चीजों के लिए दस्तावेज मांगे, लेकिन युवक इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सका।
इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पकड़ा गया युवक सम्राट दिवाकर कोरबा के उरगा में सेमीपाली का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि फर्जी सील और रकम के बारे में फिलहाल युवक ने कोई जानकारी नहीं दी है। उससे पास कुछ दस्तावेज हैं, जिसके आधार पर संदेह है कि नौकरी के नाम पर ठगी करता होगा। यह भी पता चला है कि वह खरौद में रहा है। वहां से भी जानकारी जुटाई जा रही है। उसे फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अवैध दस्तावेज भी मिले हैं, जांच के बाद कार्रवाई होगी
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक के पास से कई अवैध दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें नौकरी लगाना और ट्रांसफर संबंधित दस्तावेज है। अवैध वसूली करने की जानकारी प्राप्त हुई है। आवेदकों से संपर्क किया गया है। जैसे ही आवेदक इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।