बिलासपुर में कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाया 9800 रुपए का फाइन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाया 9800 रुपए का फाइन

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्टंट का कल्चर बढ़ा है। दरअसल सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट के चक्कर में युवा स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। हालांकि अब पुलिस भी अलर्ट हो गई है और ऐसे मामलों में कार्रवाई भी कर रही है। एक ऐसा ही मामला बिलासपुर से आया है। दो दिन दिन पहले कुछ युवक गनियारी कोटा रोड में अपनी खुद की कार में स्टंट कर रहे थे। इसकी सूचना बिलासपुर यातायात पुलिस को  मिली कि सोशल मीडिया तिफरा के विद्युत नगर निवासी कार मालिक अनुप डेविड अपने दोस्तों के साथ रोड पर कार में स्टंटबाजी का पोस्ट डाला है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और पड़ताल शुरू की।



कार से स्टंट करना पड़ा महंगा



इस शिकायत के बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार नंबर  CG 10 BK 9153 को ट्रेस किया। संबंधित गाड़ी मालिक का पता कर उन्हें नोटिस भेजा और गाड़ी के साथ थाने में बुलाया। पूछताछ में युवक अनूप डेविड ने दो दिन पहले गनियारी कोटा रोड में अपनी खुद की कार में स्टंट करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने कार मालिक और उसके दोस्तों के खिलाफ कई धाराओं के तहत 9800 रुपए का चालान बनाया। कार में ब्लैक फिल्म भी लगा हुई थी, जिसे तुरंत उतरवाया। इसके साथ ही दूसरे कार सवार युवक की जानकारी पुलिस जुटा रही है।



ये खबर भी पढ़िए...






थमाया 10 हजार का चालान



पुलिस ने युवक को 10 हजार का चालान थमाया है। गौरतबल है कि छत्तीसगढ़ के कई शहरों में स्टंट पर कार्रवाई की जा चुकी है। इससे पहले बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिफरा ओवरब्रिज पर भी 3 महीने पहले ऐसा ही हुड़दंगी लड़कों का वीडियो सामने आया था। वीडियो में कार सवार युवक तेज आवाज में गाना चलाते हुए बर्थडे पार्टी मनाने के बाद कार के पीछे डिक्की में बैठकर शहर में घूम रहे थे। इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने मामले में कार्रवाई की।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Stunt in moving car in Chhattisgarh Stunt with car had to be expensive police fined Rs 9800 छत्तीसगढ़ में चलती कार में स्टंट कार से स्टंट करना पड़ा महंगा पुलिस ने लगाया 9800 रुपए का फाइन