बस्तर से दिल्ली पहुंचा बीजेपी नेताओं की हत्या का मामला, सांसद अरुण साव ने सदन में कांग्रेस पर साधा निशाना 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बस्तर से दिल्ली पहुंचा बीजेपी नेताओं की हत्या का मामला, सांसद अरुण साव ने सदन में कांग्रेस पर साधा निशाना 

NEW DELHI/JAGDALPUR. बीजेपी नेताओं की हत्या का मामला बस्तर से दिल्ली पहुंच गया है। इस मामले में बीजेपी ने सदन में उठाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए कहा कि पिछले 30 दिनों में 4 भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या कर दी थी। कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोकसभा में बरसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है। अतः भारत सरकार, राज्य सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित करें। उन्होंने निष्पक्ष जांच की भी मांग करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे।



तीन बीजेपी लीडर्स की हो चुकी है हत्या



गौरतलब है कि बस्तर में सिलसिलेवार माओवादियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की हत्या पर राजनीति गर्माई हुई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसे टारगेटेड किलिंग बताया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं और चुनाव से पहले इस तरह की हत्या वह भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों की सवालिया निशान खड़ा करती हैं। बता दें कि बस्तर में माओवादियों की बड़ी हिंसक घटनाएं तो कम हुई है, लेकिन फिर एक बार माओवादी सिलसिलेवार हत्याएं कर रहे हैं। हत्या का मामला भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से जुड़ा हुआ है। सप्ताह भर के अंदर ही तीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की हत्या हो चुकी है। बीजापुर में मंडल अध्यक्ष, नारायणपुर में जिला उपाध्यक्ष और भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच की बारसूर क्षेत्र में की गई हत्या से पार्टी के नेता तिलमिलाए हुए हैं। 



ये भी पढ़ें...






कानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल



पूर्व सरपंच की हत्या से पहले माओवादियों ने उसे चेतावनी दी थी। मौके पर कुछ पर्चे भी माओवादियों  ने फेंके थे। उसने बोधघाट परियोजना में ग्रामीणों को विरोध से रोकने के लिए बहकाने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि बोधघाट परियोजना कांग्रेस सरकार द्वारा दोबारा शुरू की जा रही थी। इधर भारतीय जनता पार्टी के नेता कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले भी दंतेवाड़ा में माओवादियों ने हिरोली के सरपंच और एक अन्य पंचायत प्रतिनिधि की कुआ कुंडा थाना अंतर्गत हत्या की थी। सिलसिलेवार हत्याओं से माओवादियों की सक्रियता फिर बढ़ी है। इधर, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा संवेदनशील इलाकों में कांग्रेस सरकार ने सड़क पुल पुलिया का निर्माण करवाया है।


सांसद अरुण साव बस्तर से दिल्ली पहुंचा मामला बीजेपी नेताओं की हत्या सीजी न्यूज कांग्रेस पर निशाना MP Arun Sao case reached Delhi from Bastar target on Congress Murder of BJP leaders CG News