BALOD: सड़क जाम कर मना रहे थे जन्मदिन,पुलिस ने समझाया तो बोले -नहीं हटेंगे यहाँ के भाउ हैं, अब पहुँच गए जेल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BALOD: सड़क जाम कर मना रहे थे जन्मदिन,पुलिस ने समझाया तो बोले -नहीं हटेंगे यहाँ के भाउ हैं, अब पहुँच गए जेल

Balod। ज़िले के गुंडरदेही बस स्टैंड में रास्ता रोक बीच सड़क पर जन्मदिन मनाना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने सभी पाँच युवकों को 151 में जेल भेज दिया है। पुलिस जब इन्हें समझाईश दे रही थी तो ये पुलिस से ही उलझ गए थे।पुलिस के अनुसार सभी इलाक़े के बदमाश हैं और गंभीर अपराधों में जेल जा चुके हैं।



पुलिस को बोले -नहीं हटेंगे, इलाक़े के भाउ हैं

 गुंडरदेही बस स्टैंड पर रास्ता रोक कर पाँच युवकों का समूह हल्ला हंगामा करते हुए बर्थडे मना रहा था,इससे राहगीरों को दिक़्क़त हो रही थी। युवक उसी से उलझ जा रहे थे जो समझाने की कोशिश करता। सूचना पर पुलिस आई तो युवकों ने पुलिसकर्मियों को ही कह दिया




“हम गुंडरदेही के भाउ, हम गुंडरदेही के दादा हैं, नहीं हटेंगे”




  पुलिस से ही रंगदारी और दबंगई दिखाना इन युवकों को महँगा पड़ गया और पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया। इन्हे 151 में गिरफ़्तार किया गया।


Balod News Bus stand जेल भेजे गए बीच सड़क पर जन्मदिन बालोद छत्तीसगढ़ jamming road birthday police पुलिस gundardehi Chhattisgarh Jail