24 घंटे में कोरोना के 531 नए मरीज, 4 की हुई मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2,484, स्वास्थ विभाग ने अलर्ट किया जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
24 घंटे में कोरोना के 531 नए मरीज, 4 की हुई मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2,484, स्वास्थ विभाग ने अलर्ट किया जारी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण डराने लगा है। संक्रमण का ग्राफ इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में इस साल पहली बार एक दिन में 4 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 531 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 4 की मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, सरगुजा और कांकेर के मरीज शामिल हैं। रायपुर में सबसे अधिक 84 केस मिले हैं। इस दौरान 6,223 सैंपलों की जांच हुई। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,484 हो गई है। वहीं, पॉजिटिविटी दर बढ़कर 8.53 फीसदी पहुंच गई है।



कोरोना के साथ अन्य बीमारी से थे पीड़ित



प्रदेश में जनवरी से अब तक यह सबसे ज्यादा केस है। रायपुर में एक समेत 4 मरीजों की मौत भी हुई है। सभी मरीज पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। इसके साथ ही अब स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। नियमित मास्क लगाने से संक्रमण से बचा जा सकता है। जांच की संख्या ज्यों-ज्यों बढ़ेगी, मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है। अगर किसी को हाईफीवर है तो ऐसे लोग कोरोना की जांच जरूर करवा लें।



ये भी पढ़े...



रायपुर से रायगढ़ जा रहे मंत्री उमेश पटेल की कार को फॉलो गाड़ी ने ही मार दी टक्कर, बाल-बाल बचे, सिर और पैर में आईं गंभीर चोटें



स्वास्थ मंत्री ने दिशा-निर्देश किया जारी



प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बीच स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा। स्वास्थ मंत्री ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, व्यवस्था पूरी तरह से रखने के निर्देश दिए हैं।



हाईफीवर की ज्यादा शिकायतें



अस्पतालों में इन दिनों जो मरीज आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर हाईफीवर वाले हैं। ऐसे मरीजों को 102 फारेनहाइट बुखार रहता है। कुछ लोगों में मुंह का स्वाद जाने की समस्या भी आ रही है। राजधानी समेत प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ गई है। अब हर जिलों को सैंपलों की संख्या बढ़ाने को कहा जा रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा बुखार, सर्दी व खांसी के मरीजों की जांच हो पाएगी।


Raipur News रायपुर न्यूज CG News सीजी न्यूज corona news case cg corona case cg corona died patients कोरोना न्यूज केस सीजी कोरोना केस कोरोना से मृतकों की संख्या