RAIPUR. इन दिनों मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की धूम है। इस गेम्स में छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबॉल टीम मध्यप्रदेश की गर्ल्स टीम को 63-39 से हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। उनका 4 जनवरी शनिवार को पंजाब से फाइनल में मुकाबला होगा। मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल बालिका जूनियर टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच हुआ सेमीफाइनल
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम भी इंदौर गई है। छत्तीसगढ़ बालिका जूनियर बास्केटबॉल की टीम ने इंदौर में खेले जा रहे मैच के दौरान चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता तमिलनाडु की टीम को 85-62 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। टीम की सफलता पर सरगुजा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने विशेष तौर पर सभी खिलाड़ियों, साईं इंटरनेशनल कोच के राजेश्वर राव, राजेश प्रताप सिंह, उमेश सिंह ठाकुर और राधा राव को शुभकामनाएं दी।
ये खबर भी पढ़ें...
चक दे इंडिया की कोमल ने की सगाई, देहरादून में हुई रिंग सेरेमनी, आज बिलासपुर में शादी
हमारी पूरी कोशिश होगी कि ट्रॉफी छत्तीसगढ़ के नाम हो
छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम की खिलाड़ी साक्षी भगत ने कहा कि “फाइनल मुकाबला में हम जीत कर गोल्ड मेडल प्रदेश के नाम करेंगे। मुकाबला बड़ा है। चुनौती भी बड़ी है, लेकिन हम टीम भावना के साथ खेल रहे हैं। हमारे पास बहुत अनुभवी कोच हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि फाइनल की ट्राफी छत्तीसगढ़ के नाम हो।