छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10th में जशपुर के राहुल यादव तो 12वीं में विधि भोसले टॉपर

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10th में जशपुर के राहुल यादव तो 12वीं में विधि भोसले टॉपर

रेणु तिवारी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 10 मई सीजी बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया है। स्‍कूल शिक्षा मंत्री प्रेससाय सिंह टेकाम ने सीजीबीएसई के सभागार में आज दोपहर 12 बजे दसवीं-बारहवीं के परिणाम घोषित किया। इस साल हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में पहला स्थान पर राहुल राहुल यादव का आया है। राहुल ने टॉप करते हुए 593 अंक हासिल किया है। वहीं हायर सेकंडरी (कक्षा बारहवीं) में पहला स्थान विधि भोसले आई हैं। विधि ने टॉप करते हुए  491 नंबर हासिल किया है।



रिजल्‍ट चेक करने का तरीका




  • आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।


  • होमपेज पर रिजल्‍ट के लिंक को क्लिक करना होगा।

  • अब अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा।

  • रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

  • अपने रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव भी कर लें।



  • परीक्षा में साढ़े 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए थे शामिल



    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 2023 में कक्षा 10वीं में 3 लाख 38 हजार स्टूडेंट‍स, वहीं कक्षा 12वीं में 3 लाख 28 हजार स्टूडेंट‍्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार कक्षा 10वीं की 1 मार्च से 31 मार्च व 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।



    ये भी पढ़ें...



    मदनपुर के पास ट्रक और कार में भिड़ंत, SI मनोज तिर्की समेत 4 की मौत, हादसे ने लील लिया पूरा परिवार, सीएम बघेल ने जताया शोक



    छात्राओं ने मारी बाजी



    इस साल रिजल्ट का प्रतिशत हाईस्कूल का 75.05 प्रतिशत, जबकि हायर सेकेंडरी का 79.96 प्रतिशत रहा है। सीजी बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्र परीक्षा के परिणाम मंडल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in  पर देख सकेंगे। जारी परिणाम के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। वहीं  हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।



    26.96 फीसदी फर्स्ट डिवीजन हुए पास



    जारी रिजल्ट के अनुसार प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। पिछले साल भी 14 मई को दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था।



    छात्राओं ने फिर मारी बाजी



    सीजी बोर्ड में हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2023 में 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकाएं शामिल हुईं। इनमं से 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,58,500 है यानी 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें छात्राओं का प्रतिशत 83.64 तथा छात्रों का प्रतिशत 75.36 है।


    Board Exam Result CG Result2023 CG 10th Result CG 12th Result Board Result 2023 सीजी रिजल्ट2023 सीजी 10वीं रिजल्ट सीजी 12वी रिजल्ट बोर्ड रिजल्ट 2023 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट