/sootr/media/post_banners/55010f010f2183e356eb766b0c19967bcd64df34b9c5a0156959efafecada3e0.jpeg)
शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ से चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कवर्धा में हुए वनरक्षक की भर्ती के दौरान यूसैन बोल्ट के रिकॉर्ड टूटने की खबरें जमकर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। इसमें वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में हुई दौड़ में एक अभ्यर्थी ने महज 19 सेकंड, दूसरे अभ्यर्थी ने करीबन 14 सेकंड में 200 मीटर लंबी दौड़ पूरी कर ली। सोशल मीडिया में इससे रिलेटेड दौड़ प्रक्रिया के परिणाम की सूची भी डाली जा रही है।
मामले को बीजेपी ने किया उजागर?
बताया जा रहा है कि इस मामले में सबसे पहले ट्वीट बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में पीएससी के बाद वन विभाग में की जा रही वनरक्षक भर्ती में कमीशन खोरी और सेट्टिंग के बीच ऊसेन बोल्ट का बीजिंग ओलंपिक 2008 का विश्व रिकार्ड टूटना कई मायने में अद्भुत है।
यूसैन बोल्ट से तुलना क्यों?
कवर्धा के वन रक्षक भर्ती में दौड़ प्रक्रिया की तुलना यूसैन बोल्ट के रिकॉर्ड टूटने से इसलिए की जा रही है। क्योंकि 2008 में 200 मीटर की रेस में यूसैन बोल्ट में महेश ने 19.1 सेकंड में दौड़ पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था। इसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया गया था। अब कवर्धा की वनरक्षक की शारीरिक परीक्षा में उर्मिला नाम के अभ्यर्थी ने 200 मीटर की दौड़ 14.7 सेकेंड में और दूसरे अभ्यर्थी उज्जवल ने महज 19.6 सेकंड में पूरी कर ली है।
ये खबर भी पढ़िए...
क्या कहता है विभाग?
जब यह पूरा मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया और विभाग पर तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे तो विभाग ने मीडिया को बताया की कंप्यूटर में तकनीकी खराबी के कारण यह हुआ। इस मामले में DFO चूड़ामणि सिंह का कहना है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। अब मामले के बाद वीडियो की जांच की जा रही है, जिसमें गति को दर्शाया जाता है। जांच के बाद त्रुटि सुधार ली जाएगी। इसमें 6 सदस्य टीम बनी है जो इसकी जांच कर रही है।
कौन हैं यूसैन बोल्ट?
1986 में जमैका में जन्में यूसैन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज रनर है। 2008 ( बीजिंग), 2012 (लंदन) और 2016(रियो डि जेनरियो) ओलंपिक में बोल्ट ने 100 मीटर में लगातार तीन बार गोल्ड जीता। आधुनिक ओलंपिक के इतिहास में 100 मीटर में ऐसा करने वाले बोल्ट दुनिया के इकलौते एथलीट है। 9.58 सेकेंड्स में 100 मीटर जीतने में उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे आजकर कोई भी नहीं तोड़ पाया।