छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारों को अप्रैल से देगी 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, एक परिवार से एक व्यक्ति को ही अलाउंस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारों को अप्रैल से देगी 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, एक परिवार से एक व्यक्ति को ही अलाउंस

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को भत्ता देने की योजना को स्वीकृति मिल गई है। छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। इससे अब अप्रैल 2023 से 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार राज्य के 12वीं पास बेरोजगारों को अप्रैल महीने से हर माह 2500 रुपए दिया जाएगा। एक साल में अगर नौकरी नहीं मिलेगी तो एक साल के लिए और बढ़ाया जाएगा। यह भी बताया गया है कि हालांकि दो साल से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान नहीं होगा। जानकारी के अनुसार बेरोजगारी भत्ते के लिए वे युवा ही पात्र होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम हो।



एक परिवार से ही एक व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता



जानकारी के अनुसार एक परिवार से एक ही व्यक्ति को भत्ता दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल से तय होगा। बता दें कि 6 मार्च को सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया था, जिसमें बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान बजट में किया गया था। इसमें प्रदेश के सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने के लिए प्रावधान किया गया था।



बेरोजगारी भत्ते के लिए नियम 



बताया जा रहा है कि बेरोजगारी भत्ता के लिए पहले सभी को कुछ नियमों का पालन करना होगा। छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। बेरोजगारी भत्ता किसे मिलेगा और किसे नहीं ? इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता को लेकर स्थिति साफ हो गई है। बेरोजगारी भत्ता अधिकतम 2 साल के लिए दिया जाएगा। भत्ता के लिए पात्र युवाओं को पहले एक साल के लिए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन अगर एक साल के भीतर उनका नियोजन नहीं होता है तो फिर भत्ता की समय अवधि एक साल के लिए और बढ़ाई जाएगी। इसकी किसी भी कीमत में ये अवधि 2 साल से ज्यादा नहीं होगी।



ये खबर भी पढ़िए...






भत्ते के लिए ये भी जरूरी 



बेरोजगारी भत्ता उसे ही मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। आवेदक की उम्र 18 से 35 साल होनी चाहिए। वहीं उसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास की होगी। आवेदक के माता पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। सरकार ने तय योग्यताओं को पूरा करने के बाद बेरोजगारी भत्ता लाभार्थियों को दिया जाएगा। सरकार की इस योजना के तहत जो युवा आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बेरोजगारी भत्ता योजना 2022-23 के लिए वे इक्षुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Notification issued in Chhattisgarh allowance to the unemployed in Chhattisgarh unemployment allowance available from April 1 छत्तीसगढ़ में अधिसूचना जारी छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को भत्ता 1 अप्रैल से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता