नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- जल्दी ही चुनाव से पहले कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थामेंगे। साथ ही हमारे पास बीजेपी जॉइन करने वालों के अनेकों प्रस्ताव पड़े हुए हैं। बता दें कि चुनावी साल में बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस जॉइन कर ली है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा
छत्तीसगढ़ के विधायक और सदन के नेता प्रतिपक्ष ने कहा- पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल होने आएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में जो कांग्रेस का नेतृत्व है उसके हिटलरशाही को लेकर, स्वेच्छाचारिता को लेकर और छत्तीसगढ़ सरकार की गलत नीतियों को लेकर अनेक, एक नहीं अनेक कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़कर जाने वाले हैं। और वो तो बोलते हैं कि एक-दो लोग हैं हमारे पास तो गिनती नहीं हैं इतने लोगों के प्रस्ताव हमारे पास पेंडिंग हैं।
बीजेपी नेता कांग्रेस में हुए शामिल
बीते दिनों बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद बीजेपी हरकत में आ गई हैं। बता दें कि नंदकुमार से बीजेपी से 3 बार लोकसभा सांसद, 3 बार विधायक और 2 बार राज्यसभा के सांसद रहें हैं। लेकिन, नंदकुमार साय ने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका क्या प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढ़ें...
इस साल के अंत में होना है चुनाव
जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में चुनाव होना हैं। लेकिन चुनावी सरगर्मी अभी से बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहें हैं। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेता सुर्खियों में बने रहने का प्रयास कर रहें हैं। कल ही नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को पत्र लिख कर किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग की थी। जिस पर कांग्रेस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुद्दा विहीन हो गए हैं, चर्चा में बने रहने के लिए सीएम को पत्र लिखे हैं।