रायपुर की शादियों में बैंड बजाएगी CG पुलिस, 5 हजार रुपए होगी फीस, 4 जगहों पर दे चुकी है प्रस्तुति

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
रायपुर की शादियों में बैंड बजाएगी CG पुलिस, 5 हजार रुपए होगी फीस, 4 जगहों पर दे चुकी है प्रस्तुति

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में अब पुलिस अब शादियों में बैंड-बाजा बजाएगी। जिसकी फीस 5 हजार रुपए है। शादी समारोह में 20 सदस्यों की टीम समां बांधने पहुंचेगी। पुलिसपार्टी अभी तक 4 जगहों पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुकी है।



शादियों में रायपुर पुलिस



जानकारी के अनुसार राजधानी पुलिस अब एक नया धमाल मचाने की तैयारी में लगी हुई है। दरअसल, रायपुर पुलिस बैंड बजाने अब शादियों में जाएगी। पुलिस पार्टी ने अपनी रिहर्सल पूरी कर ली है और शादियों की तैयारी होने के बाद यह 20 सदस्यों की टीम शादियों में अपना जलवा दिखाने तैयार है। यह टीम शादियों में एक जगह पर ही खड़े होकर कार्यक्रम की प्रस्तुति देगी, जबकि सड़क पर चलते हुए बैंड बजाना बैन रहेगा।



साल भर पहले बंद हो चुका है कार्यक्रम 



जानकारी के मुताबिक हर रविवार को शहर में स्थित मरीन ड्राइव में पुलिस का यह कार्यक्रम तय हुआ था। इसमें हर रविवार को पुलिस की टीम अपनी प्रस्तुति देने वाली थी। टीम देश भक्ति गीतों के साथ शाम को लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की तैयारी में थी। लेकिन, कार्यक्रम एक से डेढ़ साल तक चलने के बाद बंद कर दिया गया। शहर के गांधी उद्यान में भी लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा था।  



ये भी पढ़ें...



बेंगलुरु में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे सिद्धारमैया, दूसरी बार CM बनेंगे, डीके डिप्टी CM तो 20 से ज्यादा MLA मंत्री बनेंगे



डीजे और लोकल बैंड का काम हुआ ठप्प



पुलिस के बैंड बाजा फील्ड में शिरकत करने के बाद अब धमाल, डीजे और लोकल बैंड पार्टियों का काम कम होता दिख रहा है। पुलिस पार्टी के फील्ड पर उतरने के बाद कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है।



कम फीस में होगा कार्यक्रम



RI वैभव मिश्रा के अनुसार पुलिस की बैंड बजा टीम शादियों में कम पैसे में बैंड बजाएगी। इसकी फीस 5 हजार रुपए है। इसमें नियम शर्ते हैं कि सड़क पर चलते हुए नहीं बल्कि, एक जगह पर खड़े होकर ही कार्यक्रम किया जाएगा।

 


रायपुर न्यूज सीजी न्यूज Raipur News शादियों में बैंड बजाने की 5 हजार फीस छग की शादियों में बैंड बजाएगी पुलिस सीजी पुलिस न्यूज 5 thousand fees for playing band in weddings Police will play band in weddings of Chhattisgarh CG News CG Police News