नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में अब पुलिस अब शादियों में बैंड-बाजा बजाएगी। जिसकी फीस 5 हजार रुपए है। शादी समारोह में 20 सदस्यों की टीम समां बांधने पहुंचेगी। पुलिसपार्टी अभी तक 4 जगहों पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुकी है।
शादियों में रायपुर पुलिस
जानकारी के अनुसार राजधानी पुलिस अब एक नया धमाल मचाने की तैयारी में लगी हुई है। दरअसल, रायपुर पुलिस बैंड बजाने अब शादियों में जाएगी। पुलिस पार्टी ने अपनी रिहर्सल पूरी कर ली है और शादियों की तैयारी होने के बाद यह 20 सदस्यों की टीम शादियों में अपना जलवा दिखाने तैयार है। यह टीम शादियों में एक जगह पर ही खड़े होकर कार्यक्रम की प्रस्तुति देगी, जबकि सड़क पर चलते हुए बैंड बजाना बैन रहेगा।
साल भर पहले बंद हो चुका है कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक हर रविवार को शहर में स्थित मरीन ड्राइव में पुलिस का यह कार्यक्रम तय हुआ था। इसमें हर रविवार को पुलिस की टीम अपनी प्रस्तुति देने वाली थी। टीम देश भक्ति गीतों के साथ शाम को लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की तैयारी में थी। लेकिन, कार्यक्रम एक से डेढ़ साल तक चलने के बाद बंद कर दिया गया। शहर के गांधी उद्यान में भी लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें...
डीजे और लोकल बैंड का काम हुआ ठप्प
पुलिस के बैंड बाजा फील्ड में शिरकत करने के बाद अब धमाल, डीजे और लोकल बैंड पार्टियों का काम कम होता दिख रहा है। पुलिस पार्टी के फील्ड पर उतरने के बाद कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है।
कम फीस में होगा कार्यक्रम
RI वैभव मिश्रा के अनुसार पुलिस की बैंड बजा टीम शादियों में कम पैसे में बैंड बजाएगी। इसकी फीस 5 हजार रुपए है। इसमें नियम शर्ते हैं कि सड़क पर चलते हुए नहीं बल्कि, एक जगह पर खड़े होकर ही कार्यक्रम किया जाएगा।