छत्तीसगढ़ में हनुमानजी पर सियासत, बीजेपी कर रही हनुमान चालीसा का पाठ, पूर्व मंत्री बृजमोहन भी मौजूद, सीएम का पुतला फूंका

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में हनुमानजी पर सियासत, बीजेपी कर रही हनुमान चालीसा का पाठ, पूर्व मंत्री बृजमोहन भी मौजूद, सीएम का पुतला फूंका

नितिन मिश्रा RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हनुमान जी के नाम पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 5 मई को बीजेपी कार्यकताओं ने छत्तीसगढ़ ने मंदिरों  में हनुमान चालीसा का पाठ किया हैं। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे। बीजेपी ने सरकार को सदबुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाथ कर रही हैं। बिलासपुर में भी भूपेश सरकार का पुतला बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जलाया है। कांग्रेस के कर्नाटक में घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने के बाद मामला बढ़ता जा रहा है।



हनुमान जी पर सियासत



बीजेपी छत्तीसगढ़ राजधानी में हनुमान चालीसा का पाठ कर रही हैं। दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात से नाराज कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया है। जिसमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत पार्टी के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं।



झंडे और पम्पलेट के साथ पहुंचे हैं कार्यकर्ता



बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता झंडों और नारे लिखे हुए पम्पलेट के साथ कार्यक्रम स्थल में मौजूद हैं। कार्यकर्ताओं के पास मौजूद पम्पलेट में लिखा हैं कि सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। साथ ही भूपेश बघेल होश में आओ, बजरंग बली का अपमान बंद करो लिखा हुआ है। कार्यकर्ता बैन वाली घोषणा को लेकर आक्रोशित हैं।



ये भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में हनुमानजी पर सियासत, बीजेपी कर रही हनुमान चालीसा का पाठ, पूर्व मंत्री बृजमोहन भी मौजूद, सीएम का पुतला फूंका



बिलासपुर में भी सड़क पर उतरे कार्यकर्ता



बिलासपुर में भी आज बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया है। बजरंगी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने जो बजरंग दल पर वक्तव्य दिया है वो कहीं से भी उचित नहीं है। यह सरकार की हिंदू विरोधी सोच को दर्शाती है। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ 5 मई को सांकेतिक रूप से प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।



बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा-



बिलासपुर बीजेपी की कार्यकर्ता सुषमा सिंह ने कहा- सबसे पहले तो शुक्रवार को यहां पर जो भारत और हिंदू विरोधी नारा लगाया है कि भूपेश सरकार ने कि बजरंग दल को बैन करना है। सभी को ये जानना है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है जहां पर बजरंग दल की तुलना PFI से की है जो गलत है। क्योंकि PFI आतंकवादी गतिविधियों के चलते केंद्र सरकार की ओर से बैन किया जा चुका है। इसके बाद इनके मैनिफेस्टो में डाला गया की बजरंगी दल को बैन करने को कहा गया। उसी के विरोध में शुक्रवार को नेहरू चौक पर भूपेश बघेल सरकार का पुतला दहन किया गया है। भूपेश बघेल के पिता ने भी रामजी के बारे में अपशब्द बोले हैं।  उनके बेटा भी उसी दिशा में चल रहे हैं। जब तक मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते इसी प्रकार से प्रदर्शन चलता रहेगा।


BJP Hanuman Chalisa रायपुर न्यूज सीजी न्यूज Politics on Hanumanji Raipur News CG News बीजेपी हनुमान चालीसा पाठ Chhattisgarh Election 2023 हनुमानजी पर सियासत छग चुनाव 2023