छत्तीसगढ़ के कई रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन, प्रदेश से गुजरने वाली ये 12 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के कई रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन, प्रदेश से गुजरने वाली ये 12 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

RAIPUR. यात्री कृपया ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 12 ट्रेनें आज ( 6 अप्रैल) रद्द रहेंगी। दरअसल, खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले खेमाशुलि रेलवे स्टेशन आदिवासी कुर्मी समाज का कल ( 5 अप्रैल) से रेल रोको आंदोलन चल रहा है। आंदोलन का असर छत्तीसगढ़ के यात्रियों पर पड़ा है। बुधवार ( 5 अप्रैल) को रायपुर स्टेशन से होकर जाने वाली 5 और गुरुवार (6 अप्रैल)  को 12 एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द रहेंगी। इस आंदोलन के चलते बुधवार को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 5 अप्रैल को रद्द कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ 5 अप्रैल को पोरबंदर से रवाना होने वाली पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना की गई थी।



आज नहीं छूटेगी ये ट्रेनें




  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस


  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

  • 22170 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस

  • 12222 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस

  • 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस

  • 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस

  • 18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस

  • 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस

  • 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस

  • 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस

  • 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस

  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस



  • ये खबर भी पढ़िए...






    यात्रियों को किया जा रहा पैसा रिफंड



    दरअसल, 20 फीसदी लोग काउंटर टिकट लेते हैं। बाकी ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं। ट्रेन रद्द होने पर ऑनलाइन टिकट करवाने वाले का रिफंड उनके बैंक अकाउंट में आ जाता है, जबकि काउंटर टिकट लेने वालों को काउंटर से कैश मिलता है। ट्रेनों के रद्द होने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है, लेकिन टिकट का पूरा पैसा वापस मिल जाता है।

     


    रेल रोको आंदोलन 12 trains canceled in CG Agitation in Chhattisgarh stop rail movement impact of agitation in CG छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी में 12 ट्रेनें  रद्द छत्तीसगढ़ में आंदोलन Chhattisgarh News सीजी में आंदोलन का असर