BILASPUR. आज (22 मार्च) से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा है। इस दौरान मां बम्बलेश्वरी के दर्शन के लिए लाखों भक्त रोज डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में आज से 8 एक्सप्रेस ट्रेनें एक हफ्ते के लिए रुकेंगी। इसी तरह से गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया तक चलने वाली मेमू स्पेशल को भी रायपुर तक बढ़ाया गया है। चैत्र नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले में जाने वालों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 4 जोड़ी यानी 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का एक सप्ताह के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन में स्टापेज दिया है।
डोंगरगढ़ स्टेशन के लिए समय सारिणी
- 12812- हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस, 20.25(पहुंचेगी), 20.27(छूटेगी)
8 दिन रायपुर से चलेगी गोंदिया मेमू
दुर्ग- गोंदिया-दुर्ग के बीच चलने वाली 08742 और 08741 मेमू पैसेंजर को स्पेशल 8 दिन रायपुर तक चलाया जाएगा। 22 मार्च को यह ट्रेन नंबर 08741 सुबह 5.15 बजे रायपुर से छूटकर 5.23 बजे सरोना, 5.29 बजे कुम्हारी डी केबिन, 5.36 बजे देवबलौदा चरौदा, 5.41 बजे भिलाई, 5.49 बजे भिलाई पावर हाउस होते हुए 6.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसके बाद गोंदिया तक का समय पूर्व की तरह यथावत होगा। वैसे ही गोंदिया-दुर्ग तक आने वाली ट्रेन नंबर 08742 दुर्ग से रात 20.20 बजे छूटकर 21.11 बजे भिलाई नगर, 21.16 बजे भिलाई पावर हाउस, 21.22 बजे भिलाई, 21.27 बजे देवबलौदा चरौदा, 21.32 बजे डी केबिन, 21.40 बजे कुम्हारी, 21.47 बजे सरोना होकर रात 22.30 बजे रायपुर पहुंचकर समाप्त होगी।
ये खबर भी पढ़िए...
हावड़ा साई नगर शिर्डी और दुरंतो एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच
रायपुर से जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए रेलवे प्रशासन रायपुर से शिर्डी और पुणे जाने वाली ट्रेनों में अस्थाई तौर पर एक-एक अतिरिक्त कोच लगा रहा है। रेलवे हावड़ा से साई नगर जाने वाली हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हावड़ा से 22 मार्च को तो वहीं हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 कोच की सुविधा हावड़ा से 23 मार्च 2023 को लगाया जाएगा।