छत्तीसगढ़ में वंदे भारत अस्थाई रूप से बंद की गई, इसके कोच तेजस ट्रेन के साथ जोड़े गए, यात्रियों को पैसा रिफंड होगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में वंदे भारत अस्थाई रूप से बंद की गई, इसके कोच तेजस ट्रेन के साथ जोड़े गए, यात्रियों को पैसा रिफंड होगा

रेणु तिवारी, BILASPUR. छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके तहत बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20825/20826  को अस्थाई रूप से तेजस रेक के साथ जोड़ा जा रहा है। 



वंदे भारत अस्थाई रूप से बंद की गई



14 मई रविवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिस्थापित किया जा रहा है । इस तेजस रेक में 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच, 7 चेयर कार के कोच और दो पावर कार सहित 11 कोच रहेंगे। यह व्यवस्था 14 मई  2023 रविवार से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20701 / 20702 के रेक मिलने तक अस्थाई रूप से जारी रहेगी।



यात्रियों को पैसा रिफंड होगा



रेल अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20825/20826 के यात्री जो तेजस रेक के इस वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, वे अपना पूरा किराया बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के रिफंड ले सकते हैं।  यात्री तेजस रेक मे सफर करेंगे, उन्हें संबंधित क्लास के किराए के अंतर का रिफंड टीटीई या ट्रेन मैनेजर द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट के आधार पर डेस्टिनेशन स्टेशन से यात्रा खत्म होने के 48 घंटे के अंदर ले सकते हैं। जबकि ऑनलाइन टिकट के मामले में यह किराए यात्रियों के अकाउंट में आ जाएगा। इस संबंध में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से प्लेटफॉर्म पर, ऑन बोर्ड ट्रेन और एसएमएस के द्वारा यात्रियों को सूचित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर इसके रिफंड की अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।



ये खबर भी पढ़िए...






महज 6 महीने ही दौड़ी ट्रेन 



नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली और देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस पिछले साल 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी। बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर दोनों छोर से संचालित की जा रही थी। बता दें कि इस ट्रेन में 16 कोच थे, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल के साथ कुल बैठने की क्षमता 1128 थी।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस new orders to Vande Bharat in CG Vande Bharat Express stopped in CG Vande Bharat temporarily closed सीजी में वंदे भारत को नए आदेश सीजी में वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी वंदे भारत अस्थाई रूप से बंद की गई