छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 189 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, संविधान दिवस पर युवाओं को सौगात

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 189 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, संविधान दिवस पर युवाओं को सौगात

RAIPUR. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। संविधान दिवस के अवसर पर वैकेंसी जारी की गई हैं। सीजीपीएससी में कुल 189 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसकी वजह से परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है। आरक्षण की वजह से नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होने की संभावना जताई गई थी। 



नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी



गौरतलब है कि आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण कई परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसमें पीएससी का परिणाम भी शामिल है। इसे लेकर ऐसी आशंका थी कि नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होंगे। बता दें कि इस बार 189 पदों के लिए 12 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा 11,12,13 और 14 मई को आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने आरक्षण विवाद के बीच 1 दिसंबर को होने वाले विशेष आरक्षण संशोधन विधेयक की प्रत्याशा में यह विज्ञापन जारी कर दिया है। 



लोक सेवा आयोग ने नई सुविधा शुरू की



बता दें कि पहले अटकले लगाई जा रही थी कि इस साल संविधान दिवस के दिन विज्ञापन जारी नहीं हो पाएगा। यह परंपरा ना टूटे इसलिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव जुगल किशोर ध्रुव ने यह विज्ञापन जारी कर दिया है। वहीं अफसरों ने कहा है कि प्री परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में आरक्षण की जरूरत होती है। जानकारी के अनुसार आरक्षण विवाद सुलझने की संभावना में विज्ञापन जारी किया गया है। गौरतलब है कि बीते महीने ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा अभ्यर्थियों को उत्तर-पुस्तिका देखनी की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत अब अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे। 



सुविधा शुरू करते हुए सीजीपीएससी ने वर्तमान में सात परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिकाएं विभागीय वेबसाइट पर डाली थी। जिसे अभ्यर्थी 30 दिनों तक देख सकते हैं। जिन परीक्षाओं के उत्तर-पुस्तिका अपलोड किए गए हैं। उसमें सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2022, उप पुलिस अधीक्षक, खनि अधिकारी और सहायक भौमिकीविद, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक, सहायक क्षेत्रीय परिवहन व परिवहन उप निरीक्षक, निरीक्षक वाष्पयंत्र शामिल हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार उत्तर-पुस्तिकाएं अपलोड करने के 30 दिनों के भीतर ही उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे। इसके बाद यह स्वत: ही हट जाएगा।



इन पदों पर होंगी भर्ती-




  • डिप्टी कलेक्टर -15


  • जेल अधीक्षक-3

  • सहकारी निरीक्षक-16

  • नायब तहसीलदार-70

  • आबकारी उप निरीक्षक-11

  • वित्त सेवा अधिकारी- 4

  • कर सहायक आयुक्त-7

  • जिला पंजीयक-01


  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी की issue of reservation in Chhattisgarh CGPSC Pre Exam date of PSC exams Chhattisgarh Public Service Commission issued notification छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा सीजीपीएससी प्री एग्जाम पीएससी परीक्षाओं की डेट