CGPSC के नतीजों पर सवाल ही सवाल, PSC अध्यक्ष सोनवानी पर रिश्तेदारों, अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के बच्चों को उपकृत करने का आरोप

author-image
एडिट
New Update
CGPSC के नतीजों पर सवाल ही सवाल, PSC अध्यक्ष सोनवानी पर रिश्तेदारों, अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के बच्चों को उपकृत करने का आरोप






Raipur. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नतीजों पर सवाल ही सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस पदाधिकारी और शासकीय अधिकारी के बच्चों और अपने कथित रिश्तेदारों को उपकृत करने का आरोप पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर लगाए जा रहे हैं।  सीजी पीएससी ने जो रिजल्ट जारी किए हैं उसमें कांग्रेस नेताओं, अधिकारियों और उद्योगपतियों के बच्चों के नाम हैं टॉप 20 में है।बीजेपी इस सुची को लेकर तमाम सवाल उठा रही है।बीजेपी से गौरीशंकर श्रीवास और उज्जवल दीपक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया और पूरे मामले की शिकायत करते हुए जाँच की माँग की गई है।



पीएससी अध्यक्ष के कथित रिश्तेदार चयनित!



 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने PSC 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित किए और उसके बाद उस पर आरोप की राजनीति शुरु हो गई।आरोप है कि जिनके चयन हुए वे पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदार हैं। इसमें डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी पद में चयनित अभ्यर्थियों पर उंगलियां उठाई जा रही हैं। आरोप यह भी है कि रिश्तेदार के रुप में पहचान उजागर ना हो इसलिए चयनित अभ्यर्थी का टाइटिल ही लिस्ट में नहीं लिखा गया।



2005 में ही ऐसा ही हुआ था?



पीएससी 2021 के नतीजों ने लोगों के मन में भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बाद इन परिणामों को 2005 की तरह ही देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2003-2005 में पीएसी अध्यक्ष जांगड़े के समय डिप्टी कलेक्टर पद पर जो भर्तियां हुई थी, उसमें इसी तरह का विवाद सामने आया था। उस समय रैंकिंग में छेड़छाड़ की बात सामने आई थी, यह मामला हाईकोर्ट में गया। इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसमें जिनकी नियुक्तियां हो चुकी थी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई क्यों कि वह लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए। जहां से उन्होंने स्टे ले लिया वे आज आज प्रमोटी आईएएस भी बन चुके हैं।



पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का तंज



छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 के नतीजों को लेकर डॉ रमन सिंह ने तंज करते हुए इसे अद्भुत बताया है। उन्होंने सवाल किया है कि बड़े बड़े अधिकारियों, नेताओं और उद्योगपतियों के बच्चे ही इस परीक्षा की टॉप लिस्ट में कैसे दिख रहे हैं।डॉ रमन सिंह ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इस। पर भाजयुमो बड़ा आंदोलन कर सकती है।



ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन



पीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ABVP ने विरोध प्रदर्शन किया है। ABVP कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में जमकर हंगामा किया है। विरोध प्रदर्शन के साथ कार्यकर्ताओं ने  PSC चेयरमैन का पुतला फूंकने की भी तैयारी थी, लेकिन हंगामा और विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पुतला छीन लिया। 



बीजेपी राजभवन पहुंची जांच की मांग



आरोप और सियासती तंज के साथ साथ अब मसला राज्यपाल तक पहुँच गया है। बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल गौरीशंकर श्रीवास और उज्जवल दीपक के नेतृत्व में राजभवन गया और लिखित शिकायत देकर जाँच की माँग की है।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CGPSC result CGPSC under question taman Singh Sonwani CGPSC 2021 top 20 सीजीपीएससी परिणाम सीजीपीएससी सवालों के घेरे में टामन सिंह सोनवानी सीजीपीएससी 2021 टॉप 20