CG में 17 IAS के प्रभार में परिवर्तन,5 ज़िलों में OSD नियुक्त

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CG में 17 IAS के प्रभार में परिवर्तन,5 ज़िलों में OSD नियुक्त

Raipur। राज्य सरकार ने सत्रह आईएएस के प्रभार में परिवर्तन किया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव वन विभाग का दायित्व देते हुए उन्हें गृह एवं जेल के प्रभार से मुक्त किया गया है। मनोज पिंगुआ अब गृह एवं जेल विभाग के प्रमुख सचिव होंगे।एस भारतीदासन को सचिव स्कुल शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार, जनक प्रसाद पाठक को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा संचालक भू अभिलेख व संचालक मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार,डॉ प्रियंका शुक्ला को संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार, डॉ तंबोली अय्याज फकीरभाई को सीईओ नया रायपुर विकास प्राधिकरण के साथ नोड्स अधिकारी नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी एवं छग गोधन न्याय योजना का अतिरिक्त प्रभार,अवनीश शरण को मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का अतिरिक्त प्रभार,धर्मेश साहू को आयुक्त छग गृह निर्माण मंडल नियुक्त किया गया है। अजीत बसंत को आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन दिल्ली पदस्थ किया गया है।जबकि संबित मिश्रा को आयुक्त नगर निगम पदस्थ किया गया है।







   सूरजपुर कलेक्टर गौरव सिंह को मुंगेली का कलेक्टर जबकि इफ्फत आरा को सूरजपुर कलेक्टर बनाया गया है। पाँच नए ज़िलों के लिए ओएसडी भी नियुक्त किए गए हैं। इनमें जगदीश सोनकर खैरागढ़ छुईखदान गंडई,पी एस ध्रुव मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर,एस जयवर्धन ओएसडी मोहला मानपुर चौकी,डी राहुल वेंकट को सारंगढ बिलाईगढ़, और नुपूर राशि पन्ना को सक्ती ज़िला के लिए ओएसडी बनाया गया है।







    वहीं कुछ ही घंटे में प्रदेश में तीन रेंज में आईजी पद पर नए चेहरे आ सकते हैं, जबकि कुछ के प्रभार ( दायित्व ) में बदल सकते हैं। क़यास हैं कि शाम तक यह सूची आ जाएगी।अब से कुछ देर पहले 6 डीआईजी को आईजी जबकि सात को डीआईजी दो को एडीजी और एक को विशेष डीजी पद पर पदोन्नति दी गई है। यह पदोन्नति लंबे समय से प्रतीक्षित थी और अब से कुछ देर पहले यह सूची जारी हो गई है जिसके बाद अब ट्रांसफ़र लिस्ट का इंतज़ार है। खबरें हैं कि छत्तीसगढ़ के पाँच रेंज में से तीन में परिवर्तन हो सकता है जबकि चार के दायित्व प्रभार में परिवर्तन हो सकता है।







  आईपीएस पदोन्नति सूची के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें।



 







 



छत्तीसगढ़ Chhattisgarh OSD IAS promotion change ips charge new districs प्रभार आइएएस आइपीएस