सूर्यकांत मसले पर कोर्ट की फटकार पाने वाले रायपुर जेल अधीक्षक को भूपेश सरकार ने अंबिकापुर भेजा, उत्तम पटेल होंगे नए अधीक्षक

author-image
एडिट
New Update
सूर्यकांत मसले पर कोर्ट की फटकार पाने वाले रायपुर जेल अधीक्षक को भूपेश सरकार ने अंबिकापुर भेजा, उत्तम पटेल होंगे नए अधीक्षक







Raipur. छत्तीसगढ़ में जेल विभाग में अहम तबादला हुआ है। इस सूची में पहला नाम रायपुर जेल अधीक्षक का है। रायपुर केंद्रीय जेल अधीक्षक के साथ साथ उप जेल अधीक्षक का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। जेल अधीक्षक योगेश सिंह को केंद्रीय जेल अंबिकापुर और उप जेल अधीक्षक एम एन प्रधान को जिला जेल महासमुंद भेज दिया गया है। अब रायपुर केंद्रीय जेल के नए अधीक्षक उत्तम पटेल होंगे। वहीं उत्तम पटेल को जेल अधीक्षक चालू प्रभार भी दिया गया है।





इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला





रायपुर जेल अधीक्षक के साथ साथ आर आर राय जो कि केंद्रीय जेल अंबिकापुर में पदस्थ रहे उन्हे केंद्रीय जेल अधीक्षक दुर्ग बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही राहुल गंगराले जो कि सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय में पदस्थ रहे उन्हे उप जेल डोंगरगंढ़ में पदस्थ कर दिया गया है। यह आदेश जेल विभाग मंत्रालय ने जारी किया है।





सूर्यकांत मसले पर जेल अधीक्षक को कोर्ट की फटकार





कोयला घोटाला और अवैध वसूली गिरोह मामले में ईडी के अनुसार पूरे गिरोह के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी मसले को लेकर जेल अधीक्षक को रायपुर विशेष अदालत ने जबर्दस्त फटकार लगाई है। एडिशनल सेशन जज और ईडी कोर्ट के न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में जेल अधीक्षक को दो बार सुबह और शाम पेश होना पड़ा। कोर्ट ने उन्हें लिखित स्पष्टीकरण और सूर्यकांत के मेडिकल रिपोर्ट के साथ तलब किया। 









क्यों नाराज थी कोर्ट





कर्नाटक के कडगुड़ी थाना, व्हाइटफिल्ड बैंगलुरु में क्राईम नंबर 129/22 के तहत सूर्यकांत तिवारी एवं सहयोगियों के खिलाफ धारा 186,204,120 बी,353 और 384 के तहत अपराध दर्ज है। कर्नाटक पुलिस को इसी मामले में सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ करनी थी।कर्नाटक पुलिस की इसी एफआईआर और आयकर विभाग से मिली जानकारी पर सूर्यकांत तिवारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई शुरु की थी। कर्नाटक पुलिस की ओर से आवेदन रायपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया गया था।विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने कर्नाटक पुलिस को पूछताछ की अनुमति दे दी थी,कोर्ट ने आदेशित किया था कि,18 और 19 अप्रैल को कर्नाटक पुलिस केंद्रीय जेल में पूछताछ करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।इस मसले पर कोर्ट को जानकारी कर्नाटक पुलिस के जरिए ही मिली।







रायपुर न्यूज रायपुर सेंट्रल जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ जेल विभाग में बदलाव Minister Tamradhwaj Sahu Raipur News Raipur Central Jail Change in Chhattisgarh Jail Department छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News