छग की कक्षा 7 वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने दी10वीं की परीक्षा, आए 90% मार्क्स, नरगिस बोली- कम उम्र में UPSC क्रैक करने की ख्वाहिश 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग की कक्षा 7 वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने दी10वीं की परीक्षा, आए 90% मार्क्स, नरगिस बोली- कम उम्र में UPSC क्रैक करने की ख्वाहिश 















नितिन मिश्रा, Balod. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को जारी कर दिया है। पूरे प्रदेश में जहां पर टॉपर्स को लेकर अलग-अलग तरह की कहानियां सामने आ रही हैं। वहीं बालोद जिले की नरगिस खान जो सातवीं कक्षा में पढ़ती है, लेकिन उसका आइक्यू लेवल तेज होने की वजह से सरकार से गुजारिश के बाद उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली। उसने एक सत्र में दो परीक्षाएं दीं एक कक्षा सातवीं की और एक दसवीं बोर्ड परीक्षा की। जिसके बाद नरगिस ने बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। 









आत्मानंद स्कूल की छात्रा है नरगिस









बालोद में रहने वाली नरगिस खान वैसे तो आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई करती है। उसके पिता फिरोज खान का कहना है कि 2 साल कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन हुई और उनकी बेटी नगरिस खान ने अपनी कक्षा से बढ़कर दूसरी बड़ी कक्षाओं के सवालों को भी सॉल्व किया, मेरी बेटी ने इच्छा जाहिर की कि पापा में दसवीं की परीक्षा भी में हिस्सा लेना चाहती हूं। मैंने बच्ची की प्रतिभा देखकर कोशिश शुरू की और प्रशासन से अर्जी लगाई। जिसके बाद नरगिस को आइक्यू टेस्ट के लिए बुलाया गया। आइक्यू टेस्ट में मेरी बेटी ने बाजी मारी और आज भी दसवीं की परीक्षा भी अच्छे अंको से पास कर नाम रोशन किया है। 









'टार्गेट पर्सेंट नहीं मिले इसलिए असंतुष्ट' 









नरगिस का कहना है कि दसवीं की परीक्षा में बैठना काफी चुनौतीपूर्ण था, मैंने इस चुनौती को पूरा किया। मैंने 98% से परीक्षा उत्तीर्ण करने का लक्ष्य बनाया था लेकिन  मैं केवल 90.50 तक प्राप्त कर पाई हूं। उसने कहा कि मैं अपने इस परिणाम से असंतुष्ट हूं। नरगिस खान ने चर्चा में बताया कि मेरा लक्ष्य है कि मैं 11वीं और 12वीं में गणित का विषय से पढ़ाई करूं और सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर बनूं। नरगिस खान के पिता माता सभी उसको बराबर सहयोग कर रहे हैं और पढ़ाई में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। नरगिस का यह सपना है कि यूपीएससी क्लियर करना उद्देश्य ना हो मैं किसी भी राज्य के सबसे सर्वोच्च प्रशासनिक पद तक पहुंचना चाहती हूँ। 







यह खबर भी पढ़ें..



 





शराब मसले पर ED ने रिमांड पत्र में IAS अनिल टूटेजा को सिंडिकेट का प्रबंधक बताया, सीएम बघेल का पहली बार सीधा ज़िक्र ईडी के रिमांड में









नरगिस का कलेक्टर करेंगे सम्मान







नरगिस स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद में सातवीं क्लास में पढ़ती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उसने हर क्लास में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इतना ही नहीं वह 10वीं कक्षा के गणित के प्रश्नों को बिना किसी परेशानी के हल कर लेती है। साथ ही अंग्रेजी भाषा एक फ्लो में बोलती है। नरगिस के पिता ने बताया कि जिला कलेक्टर ने नरगिस को बुलाया है। वो नरगिस का सम्मान करना चाहते हैं। नरगिस ने अपने परिवार के साथ ज़िले का नाम भी रोशन किया है। नरगिस ने अपनी से बड़ी कक्षा में 90.50 प्रतिशत लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।



Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Balod News बालोद न्यूज Nargis khan Board Results छत्तीसगढ़ में छात्रा का कमाल नरगिस खान बोर्ड रिजल्ट्स