Raipur. बीजेपी पार्षद को थाने में बैठाने का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत कार्यकर्ताओं के साथ रामनगर चौकी पहुंचे। इस दौरान राजेश मूणत पुलिसकर्मियों पर भड़कते दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं एक वीडियो में पुलिस और नेता के बीच बातचीत सामने आई है। जिसमें राजेश मूणत ने पुलिसकर्मी से पूछा क्यों बैठाए थे तो पुलिसकर्मी ने जवाब दिया चाय पिलाने बैठाए थे। इतने में राजेश मूणत भड़क गए और अपशब्द बोलते हुए कहा @#@# में गई तेरी चाय। रामनगर चौकी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। वहीं थाने के बाद राजेश मूणत और बीजेपी कार्यकर्ता भेंट मुलाकात के 100 मीटर की दूरी धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। जहां जमकर नारेबाजी की गई है।
पूरा मामला और क्या बोले मूणत?
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि काला गुब्बारे दिखाने की कोशिश करने के मामले में पार्षद भोलाराम और दीपक को रामनगर चौकी में बैठाया गया। जिसकी वजह से पूर्व मंत्री राजेश मूणत वहां पहुंचे। भोलाराम पंडरी क्षेत्र से बीजेपी पार्षद हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत का कहना है कि रायपुर पश्चिम विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बीजेपी जनप्रतिनिधियों को भेंट मुलाकात में जाने से रोका गया है। बीजेपी पार्षदों को थाने में बेवजह बैठाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात का विरोध नहीं है। अगर जनसम्पर्क के लिए आये हैं, तो जनप्रतिनिधियों को उठवाने का क्या मतलब? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इतना डरे हुए क्यों हैं? भेंट मुलाकत के लिए ठेले -खोमचे वालों की दुकान बंद करवा दी। कोई विरोध नहीं किया, फिर कार्यकर्ताओं को घर से उठाया गया। बिना वारंट जनप्रतिनिधियों को पुलिस द्वारा उठाया गया, इसका विरोध किया जाएगा।
इसके साथ ही द सूत्र ने पुलिस अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि सूचना मिली थी कि बीजेपी पार्षद सीएम को काला झंडा दिखाएंगे। जिसके कारण उन्हे थाना बुलाया गया था। वहींं अभ्रदता वाले में मामले में पूछताछ और जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।