छत्तीसगढ़ियावाद और भारतीयतावाद पर कांग्रेस- बीजेपी आमने-सामने, माफी की मांग पर अड़ी कांग्रेस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

छत्तीसगढ़ियावाद और भारतीयतावाद पर कांग्रेस- बीजेपी आमने-सामने, माफी की मांग पर अड़ी कांग्रेस

BILASPUR. छत्तीसगढ़ियावाद और भारतीयतावाद को लेकर बहस छिड़ चुकी है। कांग्रेस जहां भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन के बयान को छत्तीसगढ़ का अपमान बता रही है, तो वहीं भाजपा छत्तीसगढ़ की पहचान को ही भाजपा की देने की बात कह रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस अब आंदोलन का रुख कर चुकी है। इसी कड़ी में बिलासपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं बीजेपी नेता से अपने बयान पर मांफी मांगने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए। 



कांग्रेस,बीजेपी पर हमलावर

दरअसल, छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस इसे लेकर हमलावर हो गई है। बयान का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बयान के विरोध में बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन का जमकर विरोध जताया। युवा कांग्रेस ने नेहरू चौक में बीजेपी नेता का पुतला फूंका। इसके साथ ही युवक कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 



छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने का आरोप 

युवा कांग्रेस ने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की। युवा कांग्रेसियों ने कहा कि वे छत्तीसगढ महतारी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा नेता जब तक प्रदेश की जनता से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।



बीते दिन नितिन नवीन ने् दिया था बयान



बता दें बीते दिन 02 नवंबर को बुधवार को बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन सीएम भूपेश बघेल के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद मूर्ति लगाने के मामले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हम छत्तीसगढ़ियावाद की नहीं भारतीयतावाद की बात करते हैं। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण ही बीजेपी के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने किया है।   



सीएम बघेल ने किया था पलटवार



उनके इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ भी भारत का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम भारतमाता का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी पहचान छत्तीसगढ़ से ही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ म​हतारी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम के इस बयान के बाद अब कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध कर रही है और भाजपा नेता से मामले में माफी मांगने की मांग की जा रही है।

 


बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग नितिन नवीन से माफी मांगने की मांग नितिन नवीन का कांग्रेस ने किया विरोध war of words between BJP-Congress demands to apologize to Nitin Naveen Congress opposes Nitin Naveen Congress protest in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन Chhattisgarh News