कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन के माथे पर खींची चिंता की लकीर! सभी हॉस्पिटल  अधीक्षकों की कलेक्टर ने ली बैठक

author-image
एडिट
New Update
कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन के माथे पर खींची चिंता की लकीर! सभी हॉस्पिटल 
अधीक्षकों की कलेक्टर ने ली बैठक


 




Raipur. कोरोना के केसों में बीते कुछ दिनों में लगातार उछाल आया है। कोरोना केसेस की बढ़ोत्तरी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। आज रायपुर में कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल अधीक्षकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में संक्रमण से निपटने और अस्पतालों की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही लोगो को  संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए योजना  बनाई गई हैं। 



छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले 



बता दें कि पिछले मार्च के महीने  में कोरोना के कुल 62 एक्टिव केस आए थे लेकिन आज तक यह आंकड़ा बढ़ कर 511 हो गया हैं इसके साथ ही प्रदेश की औसत पॉजिटिव दर 1.41 से बढ़कर 4.26 प्रतिशत हो गई है।



कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार 



क्रिटिकल हेल्थ सेल मेकाहारा ओपी सुन्द्राणी ने बताया कि आज जिला प्रशासन की कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक हुई है जिसमें ये सुनिश्चित किया गया है कि अस्पतालों की स्थिति क्या है,कितने वेंटिलेटर है.आक्सीजन की उपलब्धताऔर कोरोना टेस्ट करने की क्या सुविधा अस्पतालों में उपलब्ध है। साथ ही लोगों को फिर से  मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की बात चर्चा बैठक में हुई है। 



कहां कितने पॉजीटिव मिले 



प्रदेश में आज   14- रायगढ़ ज़िले से, कोंडागांव और जांजगीर चांपा से 1-1, कोरबा और बलौदबाजार से 2-2, कांकेर से 7,बलरामपुर से 3 गौरेला पेंड्रा मारवाही से 6 राजनांदगांव से 24, धमतरी और दुर्ग से 11-11, महासमुंद से 10, बिलासपुर से 8,सरगुजा से  6  कोरोना के मामले मिले हैं। प्रदेश में आज कुल 93 मामले सामने आये है। इन सभी जिलों को छोडकर बाकी जिलों मे कोरोना के मामले नहीं मिले हैं।

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Covid Cases Increase Raipur Collector Covid Test कोविड मामलों में वृद्धि रायपुर कलेक्टर कोविड परीक्षण