New Update
/sootr/media/post_banners/7b918d0fe7da18752fd793c7206453194bf0e1da60264a9623fc21c49e773bcb.jpeg)
BIJAPUR. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खबर मिल रही है कि विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में नक्सलियों ने हमला किया है। वहीं इस काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की गाड़ी में भी नक्सलियों ने फायरिंग की है। मिली जानकारी के मुताबिक गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस नेता वापस लौट रहे थे। तब ही पदेडा के पास नक्सलियों ने काफिले पर हमला बोल दिया। वहीं इस काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है...