RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ठगी के रोज नए मामले आ रहे हैं। अब ठग आम जनता के अलावा बैंकर्स-अफसरों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। इस बीच, रायपुर में ठगी का नया मामला सामने आया है। दरअसल, कर्ज देने का झांसा देकर भिलाई स्टील प्लांट बीएसपी के लाइजनिंग अधिकारी से 25.84 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। मुंबई की सिटी फाइनेंस कंपनी के नाम से कर्ज देने का झांसा दिया गया और फिर उनसे अलग-अलग किस्त में पैसे जमा कराए गए और वे आठ माह तक पैसा जमा करते रहे। उसके बाद भी पैसे की डिमांड आती रही, लेकिन उन्होंने पैसा जमा करना बंद कर दिया। एक साल बाद भी कर्ज नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं मिले। इससे परेशान होकर अफसर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
मुंबई की फाइनेंस कंपनी ने की ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी महफूज अंसारी बीएसपी में लाइजनिंग अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल पैसों की जरूरत थी। उनके पास मुंबई सिटी फाइनेंस कंपनी के नाम से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि घर बैठे कर्ज मिल जाएगा। उनसे दस्तावेज मांगे गए। उन्होंने दस्तावेज जमा कर दिए। उसके बाद प्रक्रिया फीस मांगी गई। कुछ और प्रक्रिया के नाम से पैसे लिए गए।। उन्होंने पूरा पैसा वापस करने का वादा किया। कंपनी ने अलग-अलग किस्त में 25 लाख 84 हजार रुपए जमा किया। अब ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए....
रायपुर पुलिस जांच करने जाएगी मुंबई
पुलिस के अनुसार ठग ने खाते में जमा हुआ पूरा पैसा निकाल लिया है। पुलिस ने ठग के सभी खातों की जानकारी मांगी है, जिसमें पैसा जमा हुआ है। ठगों का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है। पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई जाएगी। पुलिस पड़ताल कर रही है कि फोन करने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हैं या नहीं। उनके नाम से किसी ने ठगी तो नहीं की है। हालांकि पूरा मामला जांच के बाद ही खुलेगा।
ठगों के झांसे में अब बैंक मैनेजर आए, गंवा दिए 10 लाख रुपए
प्रदेश में ठगी में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब इन ठगों के झांसे में बैंक मैनेजर भी आ गए हैं। रायपुर में शेयर मार्केट के नाम पर निजी बैंक अधिकारी रविश जॉन हारुण और उसके परिजनों से 10.50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। ठग ने फोन पर शेयर मार्केट की जानकारी दी कि उन्हें 4 माह के अंदर 50 फीसदी फायदा मिलेगा। ठग के इस झांसे में आकर अधिकारी ने पहले खुद के नाम से निवेश किया। उसके बाद पत्नी और साली के नाम पर खाते में पैसा जमा किया। इसके बाद आरोपी पिछले दो साल से उन्हें गुमराह कर रहा है। अब तक पैसा नहीं लौटाया है। इस पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।