शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियां जोरों से चल रही है। तैयारियों को लगातार बेहतर करने की कवायद के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर में है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल और तारिक अनवर भी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने पवन बंसल और तारिक अनवर का स्वागत किया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, तारिक अनवर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ कई और कांग्रेस नेता महाधिवेशन के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं।
छत्तीसगढ़ की विभूतियों को समर्पित होंगे अधिवेशन के कई स्थल
85वां कांग्रेस अधिवेशन छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। इस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ की विभूतियों के नामों को भी खास महत्व दिया गया है। महाधिवेशन में कई जगहों को प्रदेश के दिग्गज नामों से जाना जाएगा। जिस जगह पर मीटिंग होगी उसे मोतीलाल वोरा नगर नाम से जाना जाएगा। ठीक ऐसे ही आवेदन स्थल शहीद वीर नारायण सिंह नगर और मीडिया हाउस चंदूलाल चंद्राकर नगर के नाम से जाना जाएगा।
एयरपोर्ट पर बोले पवन बंसल
एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने मीडिया से बातचीत की है। बंसल ने कहा कि पूरे देश से 12000 से ज्यादा डेलीगेट्स इस सेशन को अटेंड करेंगे। सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिग्गज शामिल होंगे। यह सेशन 24, 25 और 26 फरवरी को चलेगा। लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर सेशन नहीं हो रहा है। यह कांग्रेस का 85वां अधिवेशन है। यह अधिवेशन होते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर लोकसभा की तैयारियां भी निरंतर चल रही हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
मंगलवार को चला बैठकों का दौर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची हुई हैं। कुमारी सैलजा महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर मंगलवार (14 फरवरी) को लगातार दो बैठक कर चुकी हैं। राजीव भवन में पहली बैठक आमंत्रण समिति से जुड़े सदस्यों की हुई है। इसके बाद सैलजा ने कमेटी के चेयरमैन मोहन मरकाम को-चेयरमैन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ समन्वयक और संयोजक की भी बैठक ली है। आज ( 15 फरवरी) कार्यक्रम स्थल का दौरा भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कर लिया है। आज शाम कुमारी सैलजा, कोषाध्यक्ष पवन बंसल और तारिक अनवर वापस दिल्ली लौट जाएंगे।