छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष,  शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करेगी टीम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष,  शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करेगी टीम

RAIPUR. प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शराबबंदी पर सियासत तेज हो गई है। वहीं, विपक्ष राज्य सरकार के खिलाफ बयानबाजी के साथ निशाना साध रही है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था, जिसे पूरा करने में अब पीछे हट रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ से एक टीम शराबबंदी वाले प्रदेशों गुजरात और बिहार का दौरा करेगी। शराबबंदी के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय दल 21 जनवरी को गुजरात के दौरे पर जाएगा। इसके बाद 26 जनवरी के बाद समिति बिहार का दौरा करेगी।



शराबबंदी वाले राज्यों का करेगी दौरा 



गौरतलब है कि शराबबंदी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक कमेटी गठित की गई थी। अगस्त 2022 में कमेटी की तीसरी बैठक में शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करने के लिए रणनीति तैयार की गई थी। समिति ने अपनी इस रणनीति को मूर्त रुप देने की तैयारी कर ली है। सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारी के अध्ययन के लिए दल का गठन किया गया है। यह दल पूर्ण शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि शराब एक सामाजिक और गंभीर समस्या है। इसके हर पहलू का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए...







आज और कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेगी केन्द्रीय संसदीय समिति 



अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करने डॉ. प्रो. कीर्ति प्रेमजी भाई सोलंकी की अध्यक्षता में 31 सदस्यीय संसदीय दल दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहा हैं। यह दल आज (15 जनवरी) दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेगा। अपरान्ह 3.30 बजे जंगल सफारी नवा रायपुर और में प्रयास आवासीय विद्यालयों में भ्रमण करेगा। वह 16 जनवरी को सुबह 9.30 बजे एम्स प्रबंधन के साथ चर्चा करेगा। इसके बाद महानिदेशक सीआरपीएफ के साथ सुबह 10 बजे बात होगी। सीएस अमिताभ जैन व अफसरों से सुबह 10.45 बजे अजा-अजजा की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, समाज कल्याण तथा जनजाति विभाग द्वारा किए गए कल्याणकारी उपायों की जानकारी लेगा। दोपहर 12.15 बजे सीआईएल व एसईसीएल के अजजा-जजा कर्मचारियों व एसोसिएशन तथा प्रबंधन के साथ चर्चा करेगा।


गुजरात का दौरा करेगी राजनीतिक समिति छत्तीसगढ़ में शराबबंदी पर सियासत तेज political committee will visit Gujarat politics on liquor ban in Chhattisgarh intensifies छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly elections in Chhattisgarh Chhattisgarh News