Raipur. छत्तीसगढ़ के पखांजूर में फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल डैम में गिर गया जिसकों ढूंढने के लिए डैम से हजारों लीटर पानी बहाया गया है। इस मामले में कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेटर जारी किया है। जिसके तहत फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित करने के साथ 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने भी कहा गया है। इसके लिए कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने नोटिस जारी किया है जिसमें मीडिया में जो बयान आरसी धीवर ने दिया है, उसके मुताबिक खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय से लाखों लीटर पानी खाली कराने की मौखिक अनुमति दी गयी थी। इसके लिए पंखाजूर जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर धीवर को नोटिस दिया गया है। वहीं कलेक्टर ने पूरे मामले में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर आर सी धीवर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें....
क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वाव छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे। जहां पार्टी मनाने के दौरान राजेश विश्वाव का महंगा मोबाइल फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर पुल पर गिर गया। जिस समय मोबाइल पानी में गिरा उस समय लगभग 15 फीट तक पानी भरा हुआ था। राजेश विश्वास ने मोबाइल को ढूंढने के लिए पहले पास के गांववालों को लगाया। लेकिन असफला हासिल हुई जिसके बाद जलाशय का पानी खाली करवाया गया है।