छत्तीसगढ़ में महंगा मोबाईल खोजने एनीकट का 21 लाख लीटर पानी बहाया, SDO और फूड इंस्पेक्टर नप गए, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में महंगा मोबाईल खोजने एनीकट का 21 लाख लीटर पानी बहाया, SDO और फूड इंस्पेक्टर नप गए, कलेक्टर ने किया सस्पेंड




Raipur. छत्तीसगढ़ के पखांजूर में फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल डैम में गिर गया जिसकों ढूंढने के लिए डैम से हजारों लीटर पानी बहाया गया है। इस मामले में कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेटर जारी किया है। जिसके तहत फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित करने के साथ 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने भी कहा गया है। इसके लिए कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस जारी किया है।



publive-image



कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने नोटिस जारी किया है जिसमें मीडिया में जो बयान आरसी धीवर ने दिया है, उसके मुताबिक खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय से लाखों लीटर पानी खाली कराने की मौखिक अनुमति दी गयी थी। इसके लिए पंखाजूर जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर धीवर को नोटिस दिया गया है। वहीं कलेक्टर ने पूरे मामले में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर आर सी धीवर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



यह खबर भी पढ़ें....



छत्तीसगढ़ में सिलगेर मामले को लेकर फिर सियासत, सीएम बघेल और राजेश मूणत के बीच गोपनीय बातों को लेकर वार-पलटवार




क्या है मामला?



मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वाव छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे। जहां पार्टी मनाने के दौरान राजेश विश्वाव का महंगा मोबाइल फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर पुल पर गिर गया।  जिस समय मोबाइल पानी में गिरा उस समय लगभग 15 फीट तक पानी भरा हुआ था। राजेश विश्वास ने मोबाइल को ढूंढने के लिए पहले पास के गांववालों को लगाया। लेकिन असफला हासिल हुई जिसके बाद जलाशय का पानी खाली करवाया गया है।




 


कलेक्टर प्रियंका शुक्ला बांध में गिर गया मोबाइल छत्तीसगढ़ पखांजूर खाद्य निरीक्षक पर कार्रवाई पखांजूर न्यूज Pakhanjur News Collector Priyanka Shukla mobile fell in dam Chhattisgarh Action on Pakhanjur Food Inspector छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News