छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक और क्रेडा के सदस्य के बीच तू-तू-मैं-मैं! राहुल गांधी मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक और क्रेडा के सदस्य के बीच तू-तू-मैं-मैं! राहुल गांधी मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे


Raipur. कर्वधा में कांग्रेस नेताओं के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस से पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों कांग्रेस नेता कुर्सी के लिए आपस में भिड़ गए। यह मामला राहुल गांधी मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ। दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरे प्रदेश में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने को लेकर सभी जिलों में पत्रकारों से चर्चा की है। वहीं कवर्धा से ये वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।




कवर्धा में मोहम्मद अकबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस 



राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने को लेकर सभी मंत्री-विधायक जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं यह तस्वीर कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने आई है जहां विधायक और क्रेडा सदस्य के बीच जुबानी जंग देखी गई है। विधायक ममता चंद्रकार और  क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल के बीच तू-तू-मैं-मैं... का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामले को देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ने पूरे मामले को शांत कराया है। वहीं जानकारी के अनुसार अव्यवस्था को लेकर दोनों कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। 



पूरे 33 जिलों में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस 



राहुल गांधी की संसद में सदस्यता खत्म होने को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा की है। प्रदेश के 33 जिलों में से 11 जिलों में 11 मंत्रियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं बाकी 22 जिलों में विधायक और कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में, मंत्री रविंद्र चौबे ने बिलासपुर में, मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरगुजा में, मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में, मंत्री शिव डहरिया ने बलौदाबजार में, मंत्री अमरजीत भगत ने महासमुंद में, मंत्री कवासी लखमा ने गरियाबंद में और वहीं सांसद दीपक बैज ने दंतेवाड़ा में प्रेसवार्ता को संबोधित किया है।


क्रेडा सदस्य कनैहा अग्रवाल विधायक ममता चंद्राकर कवर्धा में आपस में भिड़े कांग्रेस नेता Congress leaders clashed with each other in Kawardha CREDA Member Kanaiha Agrawal Congress MLA Mamta Chandrakar कवर्धा न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Kawardha News Chhattisgarh News