Advertisment

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक पर बहस हंगामे में बदली, मंत्री शिव डहरिया की टिप्पणी पर भड़का विपक्ष, कार्यवाही रुकी

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक पर बहस हंगामे में बदली, मंत्री शिव डहरिया की टिप्पणी पर भड़का विपक्ष, कार्यवाही रुकी

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ विधानसभा में विशेष सत्र के दूसरे दिन आरक्षण विधेयक पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री शिव डहरिया के बीच जमकर बहस हो गई। मंत्री शिव डहरिया की टिप्पणी के बाद वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विपक्ष इस कदर भड़का कि, कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है।





भड़के बृजमोहन,विपक्ष लॉबी में आया, मंत्री डहरिया भी बढ़े 





वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि “जो मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर विधानसभा में चर्चा कैसे हो सकती हो।”





इस व्यवस्था के प्रश्न पर विपक्ष आसंदी से जवाब मांगने लगा और लगातार इस मसले को लेकर बहस होती रही। इस बहस के बीच जबकि वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल आरक्षण विधेयक पर सर्वोच्च न्यायालय में सरकार के अपीलर्थी होने का जिक्र करते हुए आपत्ति जता रहे थे, तब मंत्री शिव डहरिया की ओर से  टिप्पणी आई बताया जा रहा है कि, मंत्री ने देख लेने की बात कही है। इससे बवाल और बढ़ गया।

Advertisment





यह खबर भी पढ़ें





छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक पर चर्चा, संयुक्त विपक्ष लाएगा संशोधन प्रस्ताव





शिवडहरिया की टिप्पणी से भड़के अग्रवाल





इस टिप्पणी पर बृजमोहन अग्रवाल भड़क गए और तेज़ी से गर्भगृह होते हुए सत्ता पक्ष की ओर बढ़ने लगे, इसी बीच तेजी से अजय चंद्राकर और विपक्षी साथी पहुंचे, जिसके बाद बृजमोहन को रोका। हालांकि इसके ठीक पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Vidhansabha special session uproar over reservation Chhattisgarh Vidhansabha proceedings Chhattisgarh Vidhansabha adjourned debate on Chhattisgarh Reservation Bill छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण पर हंगामा छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई स्थगित छत्तीसगढ़ आरक्षण विधेयक पर बहस
Advertisment