नितिन मिश्रा, Raipur. कर्नाटक में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने का मामला बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सीएम भूपेश बघेल की तुलना रावण से की है। उनका कहना है कि रावण ने हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने की गलती की थी, जिसके बाद पूरी लंका जल गई थी। सीएम भूपेश बघेल के द्वारा ये गलती उनके लिए आत्मघाती साबित हो सकती है। सीएम अपने पद की मर्यादा को ना भूलें और धार्मिक राजनीति से दूर रहें। बजरंग दल समाजसेवा और राष्ट्रसेवा का काम करता हैं। किस आधार पर हमारे संगठन को बैन किया जाएगा। करके देखिए जवाब अपने आप मिल जाएगा।
'किसी में दम नहीं कि बजरंगदल को बैन कर सके'
बजरंग दल की प्रेसवार्ता में प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि किसी की ताक़त नहीं हैं कि बजरंगदल को बैन कर सकें, इनकी कई पीढ़ियां बजरंग दल को बैन करने की आस में गुज़र गईं। ये कोई ऐरा-गेरा संगठन नहीं हैं। सीएम हमेशा से बजरंग दल को कोसते आ रहे हैं। बजरंग दल का कार्यकर्ता वसूली नहीं करता बल्कि समाज की रक्षा करने का काम करता है। आप अनाब-सनाब की बात करना बंद कीजिए। हिंदुओं को अपमानित करना बंद कीजिए। हम कोई गुंडे नहीं हैं यदि समाज को सुरक्षित रखना गुंडाराज है तो हम ऐसे गुंडे हैं। हम धर्मांतरण को रोकने जाते हैं तो संगठन के कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की जाती हैं। हम बजरंग बली को अपना अध्यक्ष मानते हैं, उनकी तरह ही लंका में घुस जायेंगे।
वायरल वीडियो पर कहा
बजरंग दल का कहना है कि लड़के को पकड़ के तेलीबांधा थाना ले जाया गया है, वहां उसने बताया है कि मैं बजरंगदल का कार्यकर्ता नहीं हूं। वह तेलीबांधा बस्ती का बच्चा है। सार्वजनिक स्थान में कोई भी आता जाता है। बच्चा कक्षा आठवीं का छात्र है। हमारे संगठन में जुड़ने की आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर की है। ह
'सीएम बताएं कि क्या सुधारा है?'
बजरंग दल ने सीएम के बजरंगियों को सुधारने वाले बयान पर कहा कि क्या बिगड़ा था और क्या सुधारा है? भारत की जनता ने बता दिया है कि पूरे देश में राज करने वाली पार्टी अब गायब हो गई है। हिंदू समाज आपको भी ग़ायब कर देगा। कांग्रेस PFI पर पर्दा डालने का काम कर रही हैं, PFI को खुश करने के लिए बजरंग दल को बैन करने की बात कह रही है समय आने पर इसका जवाब मिलेगा।