भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की सावित्री मंडावी जीतीं, बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की सावित्री मंडावी जीतीं, बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

Kanker. भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सावित्री मंडावी ने 21 हजार 171 वोटों से जीत दर्ज की है। मंडावी को 65 हजार 327 तो बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 44 हजार 229 मिले है। सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम को 23 हजार 371 वोट मिले।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन करके नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी को बधाई दी। जीत के बाद मंत्री कवासी लखमा ने विजय जुलूस निकाला है। इस विजय जुलूस में निर्वाचित सावित्री मंडावी शामिल रहीं। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहे था कि कांग्रेस जीतेगी। भेंट मुलाकात कार्यक्रम और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता खुश है। लोग गोबर बेचकर जेवर और गाड़ियां खरीद रहे हैं। सरकार की योजनाएं दिखाती हैं कि किस तरह से आदिवासियों को लाभ हो रहा है।



आदिवासी समाज की गोलबंदी असरकारक?



आरक्षण, पेसा एक्ट समेत कई मसलों को लेकर आदिवासी समाज का गुस्सा छुपा नहीं है। यह नाराजगी सत्ता पर काबिज भूपेश सरकार से है। सर्व आदिवासी समाज की बैठकों में यह तब ही तय हो गया था कि, आदिवासी सीटों या कि जिन सीटों पर आदिवासी निर्णायक हैं वहां कांग्रेस-बीजेपी से हटकर समाज अपना प्रत्याशी उतारे। इस विचार के बीच ही भानुप्रतापपुर उप चुनाव सामने आ गया। सर्व आदिवासी समाज ने अकबर राम कोर्राम के रुप में निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर दिया। समाज के प्रत्याशी के रुप में व्यापक गोलबंदी भी हुई। कई गांव से वीडियो सामने आए जिसमें आदिवासी समाज को शपथ दिलाई जा रही थी कि वह केवल समाज के प्रत्याशी को वोट करे।



यह खबर भी पढ़िए



मैनपुरी में 43 हजार वोटों से डिंपल आगे, आजम के गढ़ में सपा दे रही बीजेपी को टक्कर, भानुप्रतापपुर में मंडावी को लीड



कांग्रेस का दावा था- बीस हजार वोटों से जीतेंगे



कांग्रेस का दावा था कि यह उपचुनाव वे बीस हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे। कांग्रेस की ओर से किए गए दावे में प्रयोग किए गए शब्द दिलचस्प है। कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने द सूत्र से कहा कि कांग्रेस बीस हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेगी। यह जीत का अंतर बीजेपी से है, हमें लगता है कि वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी। सर्व आदिवासी समाज की लामबंदी कोई गंभीर खतरा कांग्रेस के लिए नहीं है। सीएम बघेल का चेहरा भरोसे का नाम है। यह जीत सीएम बघेल के काम उनके प्रति विश्वास और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के नाम दर्ज होगी।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज By Election in Chhattisgarh By Election in Chhattisgarh Bhanupratappur Chhattisgarh Bhanupratappur Seat CG Congress Govt छत्तीसगढ़ में उपचुनाव छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में उपचुनाव छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार