भिलाई की बस्ती में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा घर जलकर खाक, कोई हताहत की खबर नहीं!

author-image
एडिट
New Update
भिलाई की बस्ती में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा घर जलकर खाक, कोई हताहत की खबर नहीं!

शिवम दुबे, Bhilai. भिलाई की बस्ती में आग लगने की खबर सामने आई है। सेक्टर-9 स्थित बस्ती में आग लगने से करीब 20 से 25 झोपड़ी जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुई है। वहीं बस्ती में रहने वालों घर के साथ उनके घरेलु समान भी आग की चपेट में आगए, और देखते ही देखते सब खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के पास कचरे का बड़ा ढेर था जिसमें आग लगने के कारण यह घटना घटी है।



आग के कारण पूरे इलाके में भगदड़

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 के बीच झुग्गी बस्ती में आग लगी थी, जिसके कारण पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। लोग आग को देखते हुए इधर से उधर भागने लगे। देखते ही देखते करीब 20 से 25 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना जिला प्रशासन और बीएसपी के दमकल विभाग को दी है। जिसके बाद दमकल और जिला प्रशासन ने मौके पहुंच कर हालात काबू करने की कोशिश में लग गया। मौके पर पहुंची दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



आग में सबकुछ स्वाहा!

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद झोपड़ी में रहने वाले लोग घर के सामानों को निकालने की कोशिश में लग गए। वहीं दूसरी ओर आग बढ़ती ही चली गई।  आग कैसे लगी इस बात का खुलासा फिलहाल नही हो पाया है। लेकिन कोई भी हताहत नहीं हुआ है ऐसी भी खबर मिल रही है। इधर आग लगने की सूचना पर भिलाई महापौर नीरज पाल और विधायक देवेंद्र यादव भी  मौके पर पंहुचकर पीड़ितों से मुलाकात कर राहत कार्य शुरू करवाया और प्रभावितों को उचित मुआयजा दिए जाने का भरोसा जताया है। देर रात करीब 2 बजे लगी आग के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है। और न ही नुकसान का आकलन हो पाया है। घर में रखे 3 से 4 सिलेंडर तक के भी फटने की बात सामने आई है। इधर अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु ने भी प्रभावितों से मिलकर नुकसान का जायजा ले रही है। फिलहाल सभी प्रभावितों को नजदीक के शासकीय स्कूल में रूकवाया गया है। शेल्टर बनाकर यहां भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।करीब एक साल पहले भी इसी तरह से सूर्या नगर इलाके में 100 से अधिक झोपड़ियों में आग लगी थी।


भिलाई सेक्टर में भीषण आग Bhilai News raging fire devendra yadav Bhilai Sector fire विधायक देवेंद्र यादव भिलाई न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News महापौर नीरज पाल