शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में सियासत अब धर्मांतरण से उठ कर नक्सलियों और बीजेपी नेताओं की हत्या की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां बीजेपी ने एक के बाद एक प्रदर्शन करने का फैसला लिया है, वहीं दूसरी ओर दिग्गज बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को अपनी बयानबाजी से घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इसे मुख्यमंत्री भूपेश का दोहरा चरित्र बताया है। रमन सिंह का कहना है कि डीजी का पत्र अब जा रहा है कि जांच करलें। डॉ रमन सिंह का कहना है कि झीरम घाटी की घटना को लेकर बार-बार आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले भूपेश बघेल जिसमें बार-बार कहा गया कि एनआईए जांच कैसे करेगी वह केंद्रीय एजेंसी है।
भूपेश राज में लूट और प्रदेश में फूट: रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि जबकि एनआईए जांच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रहते तय हुई थी। उसके बाद विरोध और आपत्ति और आज अचानक फिर से उनके मन में एनआईए के प्रति मोह जागृत हुआ है। मुझे इसमें कांग्रेस का दोहरा चरित्र नजर आता है। भूपेश के राज में फूट और प्रदेश में लूट साफ दिख रहा है। लूट और फूट इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि एक तरफ लूट मची हुई है। जिसके प्रमाण रोज समाचार पत्रों में मिलते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी को उनकी यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ को पूरी तरीके से छोड़ दिया गया था इसलिए यह अधिवेशन बुलाया गया। अधिवेशन के दौरान भूपेश बघेल साबित करने में लगे हैं कि वह छत्तीसगढ़ के अकेले एकमात्र नेता है।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी कसा तंज
छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई भाजपा नेताओं की हत्या ने प्रदेश की सियासत को एक बार फिर गरम कर दिया है। अब DGP अशोक जुनेजा ने NIA से जांच करने का अनुरोध किया है। इस पर भाजपा ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत का बयान का बयान सामने आया है। मूणत का कहना है कि केंद्र की जांच एजेंसियों पर कांग्रेस का विश्वास जागृत हुआ है। पहले कांग्रेस NIA की जांच पर प्रश्नचिन्ह लगाती थी। यदि कांग्रेस को झीरमघाटी में शहीद हुए नेताओ के प्रति श्रद्धा है। तो झीरम घाटी से जुड़े दस्तावेज सीएम भूपेश बघेल सार्वजानिक करें।
जगदलपुर में बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन
बस्तर संभाग में बीजेपी नेताओं की हत्या के विरोध में IG ऑफिस का घेराव किया है। बीजेपी ने यह प्रदर्शन जगदलपुर में किया है। बताया जा रहा है कि IG ऑफिस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है वहीं 100 से अधिक जवानों की सुरक्षा बल भी मौके पर मौजूद रहा है। धरना स्थल से रैली निकालते हुए बीजेपी ने IG ऑफिस का घेराव किया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता मौजूद रहे हैं। वहीं भाजपा नेता केदार कश्यप ने बताया है कि कल यानी 17 फरवरी को प्रदेशभर में बड़ा चक्काजाम किया जाएगा। इस प्रदर्शन में 78 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक सकड़ों पर चक्काजाम करेंगे।