छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेत्री के साथ बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड! दुबई में फैशन शो कराने का दिया झांसा, यूपीआई के माध्यम से ऐंठे करीबन 18 लाख

author-image
Harmeet
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेत्री के साथ बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड! दुबई में फैशन शो कराने का दिया झांसा, यूपीआई के माध्यम से ऐंठे करीबन 18 लाख


Raipur. बीजेपी नेत्री के साथ बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। बीजेपी नेत्री जया रेड्डी दुर्ग भिलाई में सोशल वर्क के साथ फैशन इवेंट्स का काम करती है। मिली जानकारी के मुताबित जया रेड्डी को दुबई में फैशन शो कराने के नाम पर ठगी हुई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। आरोपी राजस्थान के जयपुर में का रहने वाला विजय जैन बताया जा रहा है। जया रेड्डी बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष भी है। पूरा मामला दुर्ग-भिलाई के भट्टी थाना क्षेत्र का है।



 जया रेड्डी को दुबई में शो करने का झांसा दिया



मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में पीड़िता और आरोपी की मुलाकात हुई, यह मुलाकात रायपुर निवासी मृगमय सिंह से हुई। मृगमय ने पीड़िता को गुमराह करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर फैशन शो का इवेंट कराने की बात कही। इसके लिए कंपनी मालिक विजय जैन है जो सोने के व्यापारी है। वह IWFC नामक कंपनी संचालित करता है। जान पहचान के बाद आरोपी ने जया रेड्डी को दुबई में शो करने का लालच दिया।  भठ्ठी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फैशन शो कराने के नाम पर यूपीआई गुगल पे, फोन पे के माध्यम से करीब 17 लाख 88 हजार 328 रूपये का फ्रॉड किया गया है। पीड़िता का कहना है कि विजय जैन ने रुपए लेने के बाद भी इवेंट कार्यक्रम में शामिल नहीं करवाया। न ही पीड़िता को रकम लौटाई गई।



 17 लाख 88 हजार 328 रुपए की ठगी




मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने विजय जैन के खाते में गुगल पे, फोन पे के माध्यम से दुबई में शो के लिए 45 हजार प्रत्येक व्यक्ति का खर्चा बताया गया। फैशन शो के लिए 41 लोगों का रकम पीड़िता ने आरोपी को भेज दिया। 15 मई से 27 जुलाई 2022 तक लगातार 17 लाख 88 हजार 328 रुपए विजय जैन को इवेंट के लिए दिया गया है। आरोपी विजय जैन से 14 अगस्त 2022 को इवेंट की बात कही और लगातार 8 बार डेट बदलने के बाद इवेंट नहीं किया। न ही पासपोर्ट वीजा से जुड़े कोई काम किया गया। विजय जैन द्वारा महिलाओं से ठगी किया। वहीं रुपए वापस मांगने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की बात भी सामने आ रही है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Big online fraud Chhattisgarh BJP leader froud BJP jaya reddy बड़ा ऑनलाइन धोखाधड़ी छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता के साथ फ्रॉड बीजेपी नेत्री जया रेड्डी