छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों कलेक्टर ने लिया प्लेटिनम अवॉर्ड

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों कलेक्टर ने लिया प्लेटिनम अवॉर्ड

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Bilaspur. जिला प्रशासन की वेबसाइट को नवाचार के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय प्लेटिनम अवॉर्ड से सम्मानित किया है। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर के जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने ये अवार्ड राष्ट्रपति के हाथों से लिया।



इस वजह से मिला है पुरस्कार 



बिलासपुर जिला प्रशासन के किये गये नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने जिला प्रशासन की वेबसाइट को राष्ट्रीय प्लेटिनम अवॉर्ड दिया है। बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनिशिएटिव कांम्पलांइथ विथ जीआइजीडब्ल्यू एंड एससीबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी के अंतर्गत ये पुरस्कार दिया गया है। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिले की वेबसाइट ने नवाचार किया है। 



ये खबर भी पढ़ें...






वेबसाइट में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा



एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) की तैयार वेबसाइट में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी अपलोड करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी इसमें विशेष सुविधा दी गई है। दृष्टिबाधित भी सॉफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट में दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं। जहां-जहां माउस का कर्सर जाएगा, वहां लिखी जानकारी आवाज में बदल जाएगी। हालांकि अभी यह सुविधा अंग्रेजी में ही है। आने वाले दिनों में हिंदी में भी यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काम करना शुरू कर दिया है। खास बात ये कि दृष्टिबाधितों के लिए वेबसाइट में विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर भी अपलोड किया गया है। इसका उपयोग मुफ्त में किया जा सकेगा। इसके लिए अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी।


छत्तीसगढ़ न्यूज राष्ट्रपति ने बिलासपुर को दिया सम्मान बिलासपुर कलेक्टर का सम्मान बिलासपुर जिला प्रशासन को राष्ट्रीय पुरस्कार बिलासपुर को मिला राष्ट्रीय प्लेटिनम अवॉर्ड President honored Bilaspur Honor Bilaspur Collector National Award Bilaspur District Administration Bilaspur got National Platinum Award Chhattisgarh News