नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शराब घोटाले को लेकर महाधरना प्रदर्शन किया है। बीते दिन छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले की जानकारी ईडी ने दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 800 शराब दुकानों में दो काउंटर हैं जिसका पैसा एक सरकार के खजाने में और दूसरा कांग्रेस पार्टी के खजाने को भरने के लिए जाता है। महाधरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर भी शामिल रहे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
आज बीजेपी पूरे प्रदेश में महाधरना प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में भी बीजेपी बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में प्रदर्शन किया है। साथ ही बिलासपुर से लोकसभा सांसद और छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को घेरा है उन्होने कहा देखिए शराब को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लंबे समय से इस बात को देख रहा था कि प्रदेश के 800 शराब दुकानों में दो-दो काउंटर हैं एक काउंटर का पैसा सरकार के खजाने में और दूसरे काउंटर का पैसा कांग्रेस पार्टी के खजाने में जा रहा है। और उसका खुलासा अब ईडी ने जानकारी एवीडेंस देकर जाँच करके किया है उसमे हजारो करोड़ का यह घोटाला शराब घोटाला के नाम पर राज्य में एक ऑर्गनाइज्ड क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लूटने का काम किया है। एक तरफ नकली शराब आठ सौ दुकानों में बेचकर जनता के स्वास्थ्य का जीवन का खिलवाड़ किया और वही 2 हजार करोड़ रुपए का घोटाला इस माध्यम से किया। घोटाले पर घोटाले हो रहा है। कोयले का घोटाला, शराब का घोटाला, चावल का घोटाला, रेत में घोटाला, सीमेंट में घोटाला, लोहे में घोटाला, गोबर में घोटाला, गोठान में घोटाला डॉ मनमोहन सिंह की सरकार को भी भूपेश बघेल सरकार ने पीछे छोड़ दिया है। और इसलिए हम जनता की अदालत में इस घोटाले को लेकर जा रहे हैं कि देखिए किस प्रकार से छत्तीसगढ़ की गाढ़ी कमाई के पैसा को भूपेश बघेल की सरकार लूट रही है। आज पूरे प्रदेश में सभी 35 जिलों में आज महाधरना का आयोजन कर भूपेश बघेल की इस्तीफे की मांग को लेकर कर रहे है।
जमकर बरसे पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पहले कोल घोटाले में 5 सौ करोड़, फिर शराब घोटाले में 2 हजार करोड़ अगर रेत घोटाले की जांच होगी, जंगल घोटाले की जांच होगी और जमीन घोटाले की जांच होगी, अगर ड्रग माफियाओं की जाँच होगी तो मुझे लगता ही कि छत्तीसगढ़ का जितना बजट का पैसा है वो केवल भ्रष्टाचार में कांग्रेसियों के और भूपेश बघेल के लोगों के जेब में जा रहा है। हम लोगो ने विधानसभा में कहा था अभी रेत में भी वैसा ही घोटाला हो रहा है जैसा शराब घोटाले में होता है। और उसको भूपेश बघेल ने नहीं माना था। हम तो चाहते हैं ईडी रेत घोटाले की भी जांच करे, ईड़ी जंगल माफियाओं की भी जांच करे अगर ये सब जांच होंगी तो पूरा घोटाला 1 लाख करोड़ से ज़्यादा के घोटाले सामने आयेंगे ये भूपेश बघेल की सरकार केवल घोटालों की सरकार है। यह पहली सरकार है जो खजाने का नुकसान करके अवैध काम कर रही है। ऐसी सरकार पर धिक्कार है और जनता 2023 में इसका जवाब देगी। जब सरकारी दारू बेचने का काम सरकार कर रही है तो अवैध दारू कहां से आ रही है? कोयले का पैसा कहां से आ रहा है? भूपेश बघेल केवल आरोप लगाने का काम करते हैं। भूपेश बघेल जवाब दें इस कि इस शराब घोटाले का किंगपिन कौन है किसका आदमी है किससे जुड़ा हुआ है। अगर सरकार का नहीं है तो सरकार उनके बचाव में क्यों खड़ी है?