रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर बोले- युद्ध के रूप में लड़ना है चुनाव, CM और कांग्रेस विधायकों को टारगेट करें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर बोले- युद्ध के रूप में लड़ना है चुनाव, CM और कांग्रेस विधायकों को टारगेट करें

RAIPUR. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर की धरती पर पैर रखने के बाद से लगातार बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमे इस चुनाव को युद्ध के रूप में लड़ना है। साथ ही यह भी कहा कि इस चुनाव में CM और कांग्रेस विधायकों को टारगेट में रखना है। इसके पहले भी ओम माथुर ने कहा था कि छत्तीसगढ़ कोई चुनौती नहीं है। बीती शाम ( 22 नवंबर)को उन्होंने कहा कि आक्रामक होकर चुनाव में जाएं, सीएम और विधायकों को टारगेट में रखें। उनके बयान का आशय यह भी है कि राहुल गांधी को टारगेट में रखने से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ नहीं मिलेगा।



सीनियरिटी का करूंगा पूरा इस्तेमाल- ओम माथुर



उन्होंने कहा कि चुनाव में मीडिया की टीम को सजग रहना होगा। आने वाली चीजों को भांप लेने वाली टीम होनी चाहिए, जो पार्टी कहेगी मीडिया की टीम उतना ही बोलेगी। ये संकल्प मीडिया टीम को लेना होगा, संयमता ज्यादा होना चाहिए। ओम माथुर ने कहा कि मुझे कान भी खींचना होगा तो भी खींचूंगा, अपनी सीनियरिटी का पूरा उपयोग करूंगा। 



ये खबर भी पढ़ें...








BJP की मैराथन बैठक शुरू



बता दें कि बीजेपी की मैराथन बैठक शुरू हो गई है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हो रही है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बैठक ले रहे हैं।  BJP मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बीजेपी मिशन 2023 और मिशन 2024 को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा कर रही है। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, संगठन मंत्री अजय जामवाल और सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद हैं। 



ओम माथुर के दौरे में बदलाव



BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौरे में बदलाव किया गया है। ओम माथुर अब देर शाम ही दिल्ली लौट जाएंगे। पहले निर्धारित दौरे के तहत 24 नवंबर को दिल्ली लौटना था। इसके पहले बीती शाम रायपुर में BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने अपने संबोधन में बीजेपी पदाधिकारियों को रिचार्ज किया। ओम माथुर ने प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आक्रामक होकर चुनाव में जाए, निश्चिंत रहे छग में भी फिर से बीजेपी की ही सरकार बनेगी। मंडल से बूथ तक नीचे के गठन को गतिशील बनाए



 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर chhattisgarh bjp incharge Om Mathur Om Mathur statement Om Mathur targets congress ओम माथुर का कांग्रेस पर निशाना ओम माथुर का बयान