Raipur. रतनपुर रेप पीड़िता पर दबाव बनाने वाले BJP नेता को सस्पेंड कर दिया गया है। बिलासपुर जिले के रतनपुर में रेप पीड़िता पर दबाव बनाने और उसकी मां की गिरफ्तारी के मामले में BJP अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हकीम मोहम्मद को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले के तूल पकड़ने और आंदोलन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव रविवार की रात पीड़िता से मिलने घर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़िता से बात कर उसकी आप बीती सुनी और हर संभव मदद का आश्वासम दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता के मां पर बीजेपी पार्षद के रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया था। इसलिए बीजेपी पार्षद को सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी से भी निलंबित किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी नेता को पार्टी फोरम में सात दिवस के अंदर उचित जवाब देना होगा। वहीं स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिक सदस्यता और निष्कासन की कार्रवाई भी होगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मिलने पहुंचे
रतनपुर में रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी के बाद माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने रविवार रात पीड़िता के घर पहुंच मुलाकात की। इस दौरान अरुण साव ने पीड़ित परिजन की आप बीती सुनी, और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि चूंकि पीड़िता की मां पर भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया है, इसलिए बीजेपी पार्षद पर बीजेपी पार्टी कार्रवाई की मन बना रही है। रतनपुर में तनाव को लेकर अरूण साव ने कहा है कि संवेदनशील मामला है तनाव स्वभाविक है।
हिंदू संगठन करेगा विरोध
रतनपुर रेप पीड़िता के मां को जेल भेजने के मामले में हिंदू संगठन विरोध करने की तैयारी कर चुका है। सर्व ब्राह्मण समाज, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत धार्मिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल और मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपेंगे। वहीं हिंदू संगठन पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की भी मांग करेगा।