Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं एक बार फिर पीएससी रिजल्ट मसले को लेकर राज्यपाल विश्वचंदन हरिभूषण से मुलाकात की है। बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से पीएससी रिजल्ट मसले की शिकायत की है। बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि राज्यपाल से मुलाकात में सभी चीजों को बताया गया है। साथ ही मांग की गई है कि पीएससी मसले पर सीबीआई जांच करें, नार्को टेस्ट किया जाए और इस परीक्षा को रद्द किया जाए।
क्या बोले बीजेपी नेता
बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास का कहना है कि शिष्ट मंडल ने राज्यपाल से भेंट कर पीएससी घोटाले की शिकायत की है। मामले में राज्यपाल को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया है, परिवार वालों का, विद्यूत विनामक आयोग में पेन की जगह पेंसिल इस्तेमाल हुआ, जो लिस्ट है जिसमें कांग्रेस वालों के बेटा, बेटी, दामाद का नाम है। सिलसिलेवार सभी चीजों की जानकारी दी गई है। नार्को टेस्ट करावाया जाए, सीबाआई की जांच हो, परीक्षा रद्द की जाए और टामन सिंह सोनवानी के खिलाफ कार्रवाई की जाए ये मांग हमने राज्यपाल के सामने रखी है।
यह खबर भी पढ़ें...
राज्यपाल से कार्रवाई का आश्वासन दिया- श्रीवास
गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि एक गंभीर बात राज्यपाल को बताई गई है जिसमें उनके सचिव के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। राज्यपाल को पूरा मामला बतलाने के बाद उनसे आश्वासन मिला है कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सवालों के घेरे में CGPSC रिजल्ट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नतीजों पर लगातार सवाल ही सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस पदाधिकारी और शासकीय अधिकारी के बच्चों और अपने कथित रिश्तेदारों को उपकृत करने का आरोप पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर लगाए जा रहे हैं। सीजी पीएससी ने जो रिजल्ट जारी किए हैं उसमें कांग्रेस नेताओं, अधिकारियों और उद्योगपतियों के बच्चों के नाम हैं टॉप 20 में है।बीजेपी इस सुची को लेकर तमाम सवाल उठा रही है। इस पर 16 मई को भी बीजेपी से गौरीशंकर श्रीवास और उज्जवल दीपक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया और पूरे मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की गई है।